टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों के नाम पर हैं स्टैंड्स, ये क्रिकेटर तो चौंका देगा

हम आपके सामने उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनके नाम स्टैंड्स हैं. इसमें एक नाम रियान पराग का भी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

rohit sharma

1/8

|

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं जिनके नाम पर मैदान में स्टैंड्स हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड्स बनाया है. ये स्टैंड वानखेड़े में बना है.
 

riyan parag

2/8

|

रियान पराग- रियान पराग असम से आते हैं. वो नॉर्थईस्ट से आते हैं. और यही कारण है कि वहां के लोग इन्हें इतना ज्यादा पसंद करते हैं. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पराग के नाम का स्टैंड है.
 

sachin tendulkar

3/8

|

इससे पहले इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, और दिलीप वेंगसरकर के नाम पर स्टैंड्स हो चुके हैं. वहीं विराट कोहली के नाम पर अरुण जेटली मैदान में स्टैंड है जबकि रांची में धोनी के नाम पर स्टैंड है.
 

sourav ganguly

4/8

|

ऐसे में हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो फिलहाल एक्टिव क्रिकेटर हैं और टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. इन सभी खिलाड़ियों के नाम पर स्टैंड्स हैं.
 

kuldeep yadav

5/8

|

कुलदीप यादव- लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव सालों से भारत के लिए खेल रहे हैं. आईसीसी इवेंट्स में भी उन्होंने कमाल किया है. वनडे में कुलदीप दो हैट्रिक ले चुके हैं. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कुलदीप यादव के नाम स्टैंड है.
 

sanju samson

6/8

|

संजू सैमसन- टीम इंडिया और आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलने वाले संजू सैमसन केरल से आते हैं.  श्रीसंत के रिटायरमेंट के बाद सैमसन के चलते केरल के युवा क्रिकेटर इस खेल में और ज्यादा हिस्सा ले रहे हैं. सैमसन के नाम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में स्टैंड है.
 

jasprit bumrah

7/8

|

जसप्रीत बुमराह गुजरात के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते थे. यही कारण है कि इस राज्य से एक बड़ा गेंदबाज टीम इंडिया को मिला. गुजरात का मैदान दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. ऐसे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुमराह के नाम पर स्टैंड है.
 

hardik pandya

8/8

|

हार्दिक पंड्या- बड़ौदा का नया बीसीए स्टेडियम अब तक कई WPL मैचों का आयोजन कर चुका है. बड़ौदा से हार्दिक पंड्या निकल चुके हैं. पंड्या यहां के टॉप क्रिकेटर हैं. पंड्या 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुके हैं. ऐसे में पंड्या के नाम इस स्टेडियम में स्टैंड है.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp