इशान किशन के आउट होने के तरीके पर भड़के ये 5 दिग्गज क्रिकेटर, जानें किसने क्या कहा

इशान किशन जिस तरह से पवेलियन लौटे उनको लेकर खूब आलोचना हो रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

1ishan kishan

1/7

|

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बैटर इशान किशन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप रहे. लेकिन जिस तरह वो पवेलियन लौटे, उसपर अब उन्हें सभी ट्रोल कर रहे हैं. 
 

2ishan kishan

2/7

|

इशान किशन सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए. इशान किशन को पेसर दीपक चाहर ने गेंद डाली. लेग साइड पर गेंद गई. ऐसे में किशन के थाई पैड से गेंद टकराई और उन्हें लगा कि गेंद बल्ले पर लगी है. ऐसे में बिना अपील और अंपायर के अंगुली दिखाए बिना वो चलते बने. 
 

3ishan kishan

3/7

|

इशान किशन के इस तरह से आउट होने के तरीके पर अब वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है. सहवाग ने कहा कि, कई बार दिमाग काम करना बंद कर देता है. आपको अंपायर के फैसले का इंतजार करना था. वो भी पैसे के लिए ही काम कर रहा है. 
 

4ishan kishan

4/7

|

आकाश चोपड़ा ने कहा कि इशान किशन जैसे ही पवेलियन जाने लगे तभी अंपायर ने अंगुली उठाई. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि कोई भी अपील नहीं कर रहा था. नियम ये कहता है कि जब तक कोई अपील नहीं करता अंपायर अंगुली नहीं उठा सकता. लेकिन अगर बल्लेबाज खुद ही जाने लगे तब आपको आउट देना पड़ता है. 
 

5ishan kishan

5/7

|

निक नाइट ने कहा कि, ये बेहद अजीब था. अंपायर पहले नॉटआउट देने वाला था लेकिन बल्लेबाज को देखकर आउट दे दिया. इशान किशन जाने लगे जिससे कंफ्यूजन पैदा हो गया. 
 

6ishan kishan

6/7

|

वरुण एरोन ने कहा कि, इशान किशन को लगा कि गेंद लगी है. वरना कोई बैटर ऐसे नहीं जाता. अंपायर को भी यकीन नहीं हुआ. वहीं फील्डर और बॉलर ने भी अपील नहीं की. पता नहीं उन्होंने रिव्यू क्यों नहीं लिया. 
 

7ishan kishan

7/7

|

मनोज तिवारी ने कहा कि, इशान किशन जिस तरह से आउट हुए. मुझे अब इशान किशन से जानना है कि वो इस मामले में क्या सोचते हैं. उस दौरान वो क्या सोच रहे थे और उनके दिमाग में क्या चल रहा था.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp