सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक, आईपीएल इतिहास के 17 सीजन में इन बल्लेबाजों ने अपने नाम की है ऑरेंज कैप

आईपीएल में अब तक क्रिस गेल, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर इतिहास में दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

shawn marsh

1/16

|

शॉन मार्श ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे, उन्होंने सबसे पहले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए सिर्फ़ 11 मैचों में 616 रन बनाकर किया था, जिसे तब किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था.
 

mathew hayden

2/16

|

मैथ्यू हेडन ने आईपीएल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप जीती थी. दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस सीजन में 12 मैचों में 572 रन बनाए थे.
 

sachin tendulkar

3/16

|

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे. उन्होंने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया था. उन्होंने उस सीजन में 15 मैचों में 618 रन बनाए थे.
 

chris gayle

4/16

|

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल के लगातार दो सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले इतिहास के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2011 और 2012 में 608 और 733 रन बनाकर इसे जीता था.
 

michael hussey

5/16

|

दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप जीती थी. उन्होंने उस सीजन में 16 मैचों में 733 रन बनाए थे.
 

robin uthappa

6/16

|

रोबिन उथप्पा इतिहास के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ऑरेंज कैप जीती है. उन्होंने 16 मैचों में 660 रन बनाकर साल 2014 में यह कारनामा किया था.
 

david warner

7/16

|

दिग्गज डेविड वार्नर इतिहास के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन बार ऑरेंज कैप जीती है. उन्होंने पहली बार आईपीएल 2015 में 14 मैचों में 562 रन बनाकर इसे जीता था
 

virat kohli

8/16

|

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक से अधिक बार ऑरेंज कैप जीतने वाले तीन बल्लेबाजों में से एक हैं और ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय हैं. उन्होंने पहली बार 16 मैचों में रिकॉर्ड 973 रन बनाकर 2016 में इसे जीता था. यह एक ही सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन भी हैं और यह एकमात्र ऐसा मौका भी है जब किसी बल्लेबाज ने एक एडिशन के दौरान 900 या उससे अधिक रन बनाए हों.
 

david warner

9/16

|

वॉर्नर ने आईपीएल 2017 में दूसरी बार ऑरेंज कैप जीती थी, जबकि इस बार उन्होंने 14 मैचों में 641 रन बनाए थे. वे एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
 

kane williamson

10/16

|

डेविड वॉर्नर के बाद केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऑरेंज कैप जीतने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने आईपीएल 2018 में 17 मैचों में 735 रन बनाकर इसे जीता था.
 

david warner

11/16

|

स्टार ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं, उन्होंने तीन बार ऑरेंज कैप जीती है और उन्होंने आईपीएल 2019 में 12 मैचों में 692 रन बनाकर इसे तीसरी बार जीता. उन्होंने दो सीजन बाद SRH से नाता तोड़ लिया और मेगा नीलामी के दौरान DC में शामिल हो गए.
 

kl rahul

12/16

|

स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑरेंज कैप जीती थी. उन्होंने उस सीजन में 14 मैचों में 670 रन बनाए थे.
 

ruturaj gaikwad

13/16

|

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ CSK की बल्लेबाजी का मुख्य आधार बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती.
 

jos buttler

14/16

|

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर हाल के इतिहास में सबसे लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाकर आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप जीती.
 

shubman gill

15/16

|

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए 17 मैचों में 890 रन बनाए. उनकी टीम उस सीजन में उपविजेता रही, फाइनल में सीएसके से हार गई.
 

virat kohli

16/16

|

दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाले विराट कोहली एकमात्र भारतीय ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 741 रन बनाकर इसे दूसरी बार जीता. वह लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp