लखनऊ सुपर जायंट्स बन सकती है टेबल टॉपर, अगर ये हुआ तो शुभमन गिल की टीम का कट जाएगा पत्ता

लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी. ऐसे में अगर यहां लखनऊ जीत हासिल करती है तो टीम टेबल टॉप कर देगी.

Profile

SportsTak

1lucknow super giants

1/7

|

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से टकराएगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आईपीएल का 30वां मुकाबला है. 
 

2ms dhoni

2/7

|

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल में चौथे पायदान पर है. वहीं चेन्नई की टीम को अब तक 6 मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है. 
 

3lucknow super giants

3/7

|

गुजरात टाइटंस की टीम ने 6 मैचों में कुल 4 जीत हासिल की है और टीम के कुल 8 पाइंट्स हैं. टीम पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. टीम का नेट रन रेट +1.081 है. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और लखनऊ का नंबर आता है.
 

4lucknow super giants

4/7

|

अगर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला पायदान हासिल करना है तो टीम को यहां चेन्नई सुपर किंग्स को हराना होगा. ऐसा करने पर टीम टॉप पर पहुंच जाएगी और टीम के कुल 10 पाइंट्स हो जाएंगे. 
 

5rishabh pant

5/7

|

बाद में भले ही टीम पहले पायदान से हट जाए लेकिन हफ्ते की शुरुआत इससे बेहतर नहीं होगी. वहीं जो टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पर खत्म करेगी उसके पास फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए दो मौके मिलेंगे. 
 

 6ipl trophy

6/7

|

वहीं पहले क्वालीफायर की हारने वाली टीम की टक्कर एलिमिनेटर में जीतने वाले टीम से होगी. ये मैच दूसरे क्वालीफायर में खेला जाएगा. 
 

7mumbai indians

7/7

|

इसके अलावा दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम की टीम टक्कर पहले क्वालीफायर में जीत हासिल करने वाली टीम से होगी. आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. जबकि दो क्वालीफायर्स 20 मई और 23 मई को होंगे. 
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp