ADVERTISEMENT
मिचेल स्टार्क ने कैसे कराया मैच टाई, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओवर में दिलाई जीत, जानें उन 11 गेंदों की पूरी कहानी
Delhi capitals super over: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के मुकाबले में सुपर ओवर में हरा दिया. दिल्ली की इस रोमांचक जीत के हीरो मिचेल स्टार्क रहे. 36 रन पर एक विकेट लेने के बावजूद स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

1/9
|
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के मुकाबले में सुपर ओवर में हरा दिया. दिल्ली की इस रोमांचक जीत के हीरो मिचेल स्टार्क रहे. 36 रन पर एक विकेट लेने के बावजूद स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

2/9
|
स्टार्क के दम पर ही दिल्ली ने यह मुकाबला जीता. एक समय तो राजस्थान की जीत साफ नजर आ रही थी, मगर फिर स्टार्क ने पहले तो मुकाबला टाई कराया और फिर मैच भी जिताया.
ADVERTISEMENT

3/9
|
दिल्ली ने राजस्थान को 189 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में तीन विकेट र 180 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी. मैच राजस्थान के पक्ष में नजर आने लगा था. आखिरी ओवर के लिए अटैक पर मिचेल स्टार्क आए.

4/9
|
स्टार्क के सामने विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर खड़े थे. दूसरे छोर पर ध्रुव जुरेल थे. दो बड़े शॉट लगभग मैच खत्म कर देती, मगर आखिरी ओवर में स्टार्क ने सिर्फ 8 रन ही दिए.इसी के साथ दोनों टीमों के बीच स्कोर बराबर हो गया.

5/9
|
मामला सुपर ओवर में पहुंचा. राजस्थान की टीम सुपर ओवर में पहले बैटिंग करने आई. हेटमायर के साथ रियान पराग क्रीज पर आए. अटैक पर स्टार्क गेंद के साथ तैयार थे.

6/9
|
सुपर ओवर की पहली गेंद स्टार्क ने डॉट फेंकी, मगर दूसरी गेंद पर हेटमायर ने डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच से चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर स्टार्क ने कोई गलती नहीं की और सिर्फ एक रन ही दिया.

7/9
|
ओवर की चौथी गेंद स्टार्क ने नो बॉल फेंक दी, जिस पर पराग ने शॉर्ट थर्ड के ऊपर से चौका जड़ दिया. इस गेंद ने दिल्ली के खेमे में टेंशन बढ़ा दी, क्योंकि अगली फ्री हिट दी. चौथी गेंद पर राजस्थान के खाते में 5 रन जुडे़.

8/9
|
फ्री हिट पर पराग रन आउट हो गए.इसके बाद यशस्वी जायसवाल क्रीज पर आए. ओवर की पांचवीं गेंद का सामना हेटमायर ने किया. डीप मिडविकेट की तरफ शॉट खेला, मगर रन की कोशिश में जायसवाल रन आउट हो गए. स्टार्क ने जायसवाल को रनआउट कर दिया. इसी के साथ राजस्थान ने सुपर ओवर में एक गेंद पहले अपने दोनों विकेट गंवा दिए.

9/9
|
दिल्ली को जीत के साथ 12 रन का टार्गेट मिला, जिसे दिल्ली ने ट्रिस्टन स्टब्स के एक छक्के और राहुल के एक चौके समेत सात रन की बदौलत तीन गेंद पहले हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
