IPL 2025 के एक महीने पूरे, 10 टीमों को मिलाकर ये है अब तक की सबसे धांसू प्लेइंग 11

आईपीएल 2025 के एक महीने पूरे हो चुके हैं. ऐसे में हम आपके लिए सीजन की अब तक की सबसे बेस्ट प्लेइंग 11 लेकर आ गए हैं.

Profile

SportsTak

1gujrat titans

1/7

|

आईपीएल 2025 के एक महीने पूरे हो चुके हैं और गुजरात टॉइटंस की टीम टेबल में टॉप पर है. टीम के 8 मैचों में कुल 12 पाइंट्स हैं. इसके बाद दिल्ली, आरसीबी, पंजाब और लखनऊ की टीमें हैं.
 

2mumbai indians

2/7

|

दूसरे हाफ की शुरुआत होने वाली है और मुंबई की टीम छठे पायदान पर है जहां टीम के 8 मैचों में कुल 8 पाइंट्स हैं. वहीं इसके बाद कोलकाता, राजस्थान, हैदराबाद और आखिरी पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है. 
 

3cks vs mi

3/7

|

ऐसे में अगर हम एक महीने में खिलाड़ियों की तुलना करें तो हम आपके लिए अब तक की सबसे धांसू प्लेइंग 11 लेकर आ गए हैं. तो चलिए जानते हैं वो कौन कौन से खिलाड़ी हैं जिनकी इसमें जगह बन रही है. 
 

4rohit sharma

4/7

|

ओपनिंग में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर हैं. रोहित की वापसी हो चुकी है और उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 45 गेंदों पर 76 रन ठोके थे. वहीं यशस्वी जायसवाल भी फॉर्म में हैं और लखनऊ के खिलाफ 74 रन बनाए थे. जोस बटलर ने भी दिल्ली के खिलाफ 97 रन ठोके थे.
 

5surykumar yadav

5/7

|

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव का नाम आता है. सूर्य बेहतरीन फॉर्म में हैं. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 68 बनाए थे. इसके बाद शिवम दुबे का नाम आता है. दुबे ने लखनऊ के खिलाफ 43 रन बनाए थे. और फिर लिस्ट में अक्षर पटेल जो कप्तान हैं, क्रुणाल पंड्या और मार्को यानसेन शामिल हैं.
 

6axar patel

6/7

|

प्लेइंग 11 में अक्षर, पंड्या और यानसेन ऑलराउंडर्स हैं. क्रुणाल लगातार विकेट ले रहे हैं. जबकि यानसेन बल्ले और गेंद से ठीक ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं. 
 

7 prasidh krishna

7/7

|

गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और आवेश खान हैं. प्रसिद्ध ने ने दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट लिए थे. वहीं आवेश को राजस्थान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. वहीं चहल ने पंजाब के खिलाफ 4 विकेट लिए थे. 
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp