ADVERTISEMENT
IPL 2025 में 24 घंटे में चार खिलाड़ी बाहर, धड़ाधड़ नए क्रिकेटर्स की एंट्री, साउथ अफ्रीका से लेकर अफगानिस्तान तक से आए प्लेयर
आईपीएल 2025 अपने नॉकआउट मैचों के करीब है लेकिन चोटों की वजह से खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है. इस महीने अभी तक 8 दिन में आठ खिलाड़ी अलग-अलग चोटों के चलते बाहर हो चुके हैं.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
आईपीएल 2025 में लीग स्टेज समाप्ति की तरफ है. तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं और सात के बीच टॉप-4 में जाने की कवायद है. इस बीच आईपीएल से पिछले 24 घंटों में चार बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए. अगर मई महीने के आठ दिनों की बात करें तो अभी तक आठ क्रिकेटर्स लीग से हट चुके हैं. इनकी जगह नए खिलाड़ियों ने ले ली. जानिए कौनसा खिलाड़ी किस टीम से बाहर गया.

2/7
|
राजस्थान रॉयल्स से गेंदबाज संदीप शर्मा बाहर हो गए. उनकी अंगुली में चोट लगी है जिसके बाद वे आगे नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह राजस्थान ने साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के पेसर नांद्रे बर्गर को शामिल किया है. यह गेंदबाज पहले भी इस टीम का हिस्सा रहा है. उन्होंने आईपीएल 2024 में छह मैच में सात विकेट लिए थे. बर्गर अब 3.50 करोड़ रुपये में राजस्थान का हिस्सा बने हैं.
ADVERTISEMENT

3/7
|
राजस्थान रॉयल्स से बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा भी आईपीएल 2025 से बाहर हो गए. उन्हें चोट लगी है लेकिन यह पता नहीं चला कि किस तरह की दिक्कत है. उनकी जगह रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका के लुहान ड्रे प्रीटोरियस को शामिल किया. वे पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. उन्हें 30 लाख रुपये मिलेंगे.

4/7
|
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2025 से बाहर हो गए. उनके दायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी. उन्होंने इस सीजन 10 मैच खेले और 247 रन बनाए. आरसीबी ने मयंक अग्रवाल को रिप्लेसमेंट बनाया है. उन्हें एक करोड़ रुपये मिलेंगे. मयंक आईपीएल में 127 मैच खेल चुके हैं और 2661 रन उनके नाम हैं.

5/7
|
दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक के नाम का ऐलान कर दिया. उनकी जगह अफगानिस्तान के सदीकुल्लाह अटल दिल्ली का हिस्सा बने हैं. वे पहली बार आईपीएल में आए हैं. अटल को 1.25 करोड़ रुपये मिलेंगे. ब्रूक ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही नाम वापस ले लिया था.

6/7
|
इनसे पहले 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी और सनराइजर्स हैदराबाद से रविचंद्रन स्मरण बाहर हो गए. चेन्नई ने गुजरात के उर्विल पटेल को 30 लाख रुपये में साइन किया तो हैदराबाद में रणजी ट्रॉफी में एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड रखने वाले हर्ष दुबे आए हैं.

7/7
|
आईपीएल 2025 से 1 मई को विग्नेश पुथुर बाहर हो गए. वे पहली बार आईपीएल में शामिल हुए थे. मुंबई इंडियंस ने पुथुर की जगह रघु शर्मा को साइन किया. वे 30 लाख रुपये में मुंबई से जुड़े हैं. पंजाब किंग्स से 3 मई को ग्लेन मैक्सवेल बाहर हो गए. उनकी जगह भरने के लिए ऑस्ट्रेलिया से मिच ऑवन को लाया गया. उन्हें तीन करोड़ रुपये मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
