IPL 2025 के बीच MI ने कोहली से झगड़ने वाले को टीम से जोड़ा, पंजाब और KKR के धुरंधर सहित इन 5 खिलाड़ियों को खरीदा

IPL 2025 सीजन के बीच मुंबई इंडियंस की टीम ने जहां तीसरे मैच में पहली जीत दर्ज की, वहीं उनकी टीम ने बीच सीजन पांच खिलाड़ियों को टीम से जोड़ भी लिया है.

Profile

SportsTak

मुंबई इंडियंस

1/7

|

IPL 2025 सीजन के बीच मुंबई इंडियंस की टीम ने जहां तीसरे मैच में जाकर पहली जीत दर्ज की. वहीं मुंबई वाली फ्रेंचाइज ने अमेरिका में होने वाली मेजर टी20 लीग के लिए पांच खिलाड़ियों को खरीदकर टीम में शामिल किया है. जिसमें पंजाब और केकेआर के धुरंधर सहित विराट कोहली से झगड़ा करने वाला गेंदबाज भी शामिल है.

 मुंबई इंडियंस 2

2/7

|

दरअसल, मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज की टीम एमआई न्यूयॉर्क भी अमेरिका में होने वाली मेजर लीग में खेलती है. इस टीम के लिए मुंबई ने क्विंटन डी कॉक, नवीन उल हक़, अजमतुल्लाह उमरजई, माइकल ब्रेसवेल और जॉर्ज लिंडे को अपनी टीम से जोड़ा है.

क्विंटन डी कॉक

3/7

|

क्विंटन डी कॉक की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन में वह केकेआर की टीम से सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं. डी कॉक अभी तक 111 आईपीएल मैचों में 3260 रन बना चुके हैं और केकेआर के बाद वह अमेरिका में एमआई की टीम से खेलते नजर आएंगे. 

अजमतुल्लाह उमरजई

4/7

|

पंजाब किंग्स से खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई को मुंबई ने एमआई न्यूयॉर्क की टीम से जोड़ लिया है. अजमतुल्लाह अभी तक 121 टी20 मैचों में 1292 रन बना चुके हैं और उनके नाम 31 विकेट दर्ज हैं.

नवीन उल हक़

5/7

|

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ की बात करें तो आईपीएल 2023 सीजन के दौरान उनका झगड़ा विराट कोहली से ह गया था. इसके बाद हालांकि दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगा लिया था. नवीन उल हक़ को भी अमेरिका में होने वाली मेजर टी20 लीग के लिए एमआई ने शामिल कर किया है. 

 माइकल ब्रेसवेल

6/7

|

पाकिस्तान के सामने कप्तानी करने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को भी मुंबई ने शामिल किया है. ब्रेसवेल अभी तक 160 टी20 मैचों में 2998 रन और 73 विकेट ले चुके हैं. 

जॉर्ज लिंडे

7/7

|

साउथ अफ्रीका से आने वाले लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को भी मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया है. लिंडे अभी तक आईपीएल तो नहीं खेल सके हैं लेकिन 205 टी20 मैचों में उनके नाम 2285 रन और 186 विकेट दर्ज हैं. अब ये सभी खिलाड़ी अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क से खेलते नजर आएंगे. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp