IPL 2025 में चेन्नई सहित इन 3 टीमों का प्लेऑफ में जाना मुश्किल, जानिए अब क्या है समीकरण ?

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से हुआ और अभी तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद इन तीन टीमों के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

आईपीएल 2025

1/7

|

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च से हुआ और अभी तक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें गुजरात, दिल्ली, आरसीबी और पंजाब जैसी टीमें जहां टॉप-4 में चल रहीं हैं. वहीं चेन्नई और मुम्बई जैसी बड़ी टीमों का बुरा हाल है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि चेन्नई सहित किन तीन टीमों के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चली है.  

सनराइजर्स हैदराबाद

2/7

|

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उनकी टीम ने राजस्थान के सामने पहले मुकाबले में 286 रन का विशाल टोटल बनाकर धमाकेदार आगाज किया था. लेकिन इसके बाद से हैदराबाद का बुरा हाल जारी है और उनकी टीम लगातार चार मैच हारकर अंकतालिका में दसवें पायदान पर चल रही है. अब उनको प्लेऑफ़ में जगह बनानी है तो बाकी नौ में कम से कम सात मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.

हार्दिक पंड्या

3/7

|

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुम्बई इंडियंस की बात करें तो उनके लिए भी आईपीएल 2025 सीजन शानदार नहीं जा रहा है.  मुम्बई की टीम अभी तक पांच मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी है.इस लिहाज से मुम्बई को भी अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी नौ में कम से कम सात मैचों में जीतना होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स

4/7

|

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो जैसे-जैसे उनकी टीम को हार मिल रही है. चेन्नई के लिए आगे की राह मुश्किल हो चली है. चेन्नई को अगर आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे भी बाकी नौ में से कम से कम सात मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. चेन्नई के नाम पांच मैचों में एक जीत ही दर्ज है और चार हार से उनकी टीम नौवें पायदान पर काबिज है.

टॉप पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात

5/7

|

आईपीएल की अंकतालिका में सबसे टॉप पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम चल रही है. गुजरात की टीम अभी तक पांच मैचों में चार मैच जीत चुकी है और सबसे अधिक आठ अंक लेकर टॉप पर विराजमान है. गिल की कप्तानी में साल 2022 के बाद गुजरात दूसरी बार आईपीएल जीतना चाहेगी. 

दिल्ली कैपिटल्स

6/7

|

आईपीएल 2025 सीजन अभी तक सबसे अच्छा दिल्ली कैपिटल्स के लिए जा रहा है. दिल्ली की टीम एक भी मैच नहीं हारी है और तीन मैचों में तीन जीत से उनकी टीम छह अंक लेकर दूसरे पायदान पर है. 

पंजाब किंग्स

7/7

|

वहीं पिछले सीजन की चैंपियन केकेआर की टीम पांच मैचों में दो जीत से छठे पायदान पर चल रही है. जबकि पंजाब किंग्स और आरसीबी ने इस सीजन धमाकेदार आगाज किया है. ये दोनों टीमें आईपीएल खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp