IPL 2025 शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए ये 5 सितारे, 4 हुए चोटिल तो इस खिलाड़ी ने देश के लिए छोड़ा आईपीएल

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाना है. लेकिन इससे पहले खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर होते जा रहे हैं. अभी तक पांच खिलाड़ी आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो चुके हैं.

Profile

SportsTak

आईपीएल 2025

1/7

|

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाना है. लेकिन इससे पहले खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से बाहर होते जा रहे हैं. अभी तक पांच खिलाड़ी आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो चुके हैं. अभी जिस तरह से कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं उससे यह आंकड़ा बढ़ सकता है. 

अल्लाह गजनफर

2/7

|

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर सबसे पहले आईपीएल 2025 से बाहर हुए थे. उन्हें चोट लगी थी. वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने थे. उनके बाहर होने पर मुजीब उर रहमान को रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है. 

ब्रायडन कार्स

3/7

|

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स चोट की वजह से आईपीएल 2025 से हट गए. उन्हें मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. कार्स के बाहर होने पर हैदराबाद ने साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर को साइन किया.

लिजाड विलियम्स

4/7

|

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को चोट की वजह से आईपीएल 2025 छोड़ना पड़ा. उन्हें मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने लिया था. उनके बाहर होने पर रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को साइन किया गया है. 

हैरी ब्रूक

5/7

|

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने देश की टीम पर ध्यान लगाने के लिए आईपीएल 2025 से नाम वापस ले लिया. वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है. ब्रूक को आईपीएल छोड़ने की वजह से अब दो साल का बैन झेलना होगा. वे 2028 से पहले इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे.

उमरान मलिक

6/7

|

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोट की वजह से आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो गए. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख रुपये में अपने साथ लिया. अब बाएं हाथ के पेसर चेतन साकरिया ने उनकी जगह ली है.

मयंक यादव

7/7

|

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान, मोहसिन खान और मयंक यादव भी चोटिल चल रहे हैं. बताया जाता है कि इनमें से कोई बाहर हुआ तो शार्दुल ठाकुर व शिवम मावी को लिया जा सकता है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp