IPL 2025 की 'फ्लॉप प्लेइंग XI' का ऐलान, ऋषभ पंत बने कप्तान तो जानें किन-किन खिलाड़ियों का नाम जुड़ा ?

आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक कई युवा खिलाड़ियों ने जहां दिल जीता तो वहीं ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों ने फ्लॉप शो से सबको निराश किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

IPL 2025 सीजन 1

1/7

|

IPL 2025 सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव यानी नॉकआउट स्टेज की तरफ आ चुका है. इस सीजन जहां कई युवा खिलाड़ियों ने जमकर बल्ले से रन बनाए और सबका दिल जीता. वहीं कई स्टार खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा. ऐसे में चलिए जानते हैं इस सीजन फ्लॉप रहने वाले 11 खिलाड़ी और उनकी प्लेइंग इलेवन.

ऋषभ पंत  2

2/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक 27 करोड़ की मोटी रकम से बिकने वाले ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा है. ऋषभ पंत 27 करोड़ की रकम लेने के बाद अभी तक 11 मैच में सिर्फ 128 रन ही बना सके हैं और उनका औसत 12.80 का रहा है. पंत को आईपीएल 2025 सीजन की फ्लॉप इलेवन का कप्तान भी चुना गया है. 

रचिन रवींद्र 3

3/7

|

वहीं इस सीजन फ्लॉप रहने वाले ओपनर्स की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी का नाम शामिल है. ये दोनों ही खिलाड़ी बुरे तरह फ्लॉप रहे और इसका नतीजा सीएसके को आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होकर भी भुगतना पड़ा है. 

इशान किशन 4

4/7

|

टॉप ऑर्डर में नंबर तीन की बात करें तो शतक से इस सीजन आगाज करने वाले इशान किशन का बल्ला उसके बाद नहीं गरजा. इशान किशन पहले मैच में शतक जड़ने के बाद कुछ ख़ास नहीं कर सके और 11 मैचों में 24.50 की औसत से 196 रन ही बना सके हैं. 

वेंकटेश अय्यर 5

5/7

|

वहीं मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें केकेआर से 23.75 करके रकम लेने वाले वेंकटेश अय्यर का नाम शामिल है. अय्यर 11 मैचों में सिर्फ 142 रन ही बना पाए. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (पंजाब), लियाम लिविंगस्टोन (आरसीबी) और दीपक हुड्डा (सीएसके) का नाम शामिल है. ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम से कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. 
 

अश्विन 6

6/7

|

स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले आर. अश्विन कुछ ख़ास नहीं कर सके. वह एकलौते अनुभवी स्पिनर के तौरपर आईपीएल की फ्लॉप इलेवन का हिस्सा हैं. अश्विन भी सात मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं. 

मोहम्मद शमी 7

7/7

|

वहीं तेज गेंदबाजी में फ्लॉप रहने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले मोहम्मद शमी, चेन्नई से खेलने वाले मथीषा पथिराना का नाम शामिल है. इस तरह आईपीएल 2025 सीजन में इन खिलाड़ियों को मिलकर ये अभ तक की फ्लॉप इलेवन है. जिसके 11 खिलाड़ी इस सीजन कुछ नहीं कर सके.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp