IPL 2025 में इन तीन टीमों है चार वैकेंसी, जानिए किन खिलाड़ियों की वजह से हुआ ऐसा

गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के कुल चार खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. इनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है. अब देखते हैं कि किस टीम से कौनसे खिलाड़ी बाहर हुए हैं और क्यों हुआ ऐसा.

Profile

SportsTak

गुजरात टाइटंस

1/6

|

आईपीएल 2025 में टीमों के पांच-पांच मुकाबले हो चुके हैं और इनके साथ प्लेऑफ की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है. गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स जैसी टीमें अभी तक अच्छा खेली हैं और सबसे ऊपर हैं. वहीं मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हाल बहुत बुरा हैं. इस बीच तीन टीमों में चार वैकेंसी हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

2/6

|

गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के कुल चार खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. इनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है. अब देखते हैं कि किस टीम से कौनसे खिलाड़ी बाहर हुए हैं और क्यों हुआ ऐसा.

हैरी ब्रूक

3/6

|

आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही हैरी ब्रूक बाहर हो गए थे. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ रुपये के करीब लिया था. लेकिन ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए खेलने पर ध्यान देने के चलते लगातार दूसरे साल आईपीएल छोड़ दिया. दिल्ली ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. पहले कहा जा रहा था कि दासुन शनाका उनकी जगह ले सकते हैं. लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ.

कगिसो रबाडा

4/6

|

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा निजी वजहों से घर चले गए. वे पिछले सप्ताह गुजरात टाइटंस को छोड़कर गए थे. हालांकि साफ नहीं हो पाया कि रबाडा ने किस वजह से घर जाने का फैसला किया. गुजरात ने भी ज्यादा जानकारी दी नहीं. अभी यह भी पक्का नहीं है कि वह वापस आईपीएल 2025 खेलने आएंगे या नहीं. 

ऋतुराज गायकवाड़

5/6

|

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हाथ में चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए. उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. इसके बाद उन्होंने दो मैच खेले थे लेकिन दर्द कम नहीं हुआ तो बाहर जाना पड़ा. चेन्नई ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. 

ग्लेन फिलिप्स

6/6

|

गुजरात टाइटंस से न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट की वजह से बाहर हुए. उन्हें फील्डिंग करते हुए ग्रोइन में चोट लगी थी. इसके चलते वे आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं है. हालांकि उन्हें इस सीजन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. गुजरात को अभी उनका रिप्लेसमेंट चुनना है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp