IPL 2025 में अभी तक बुमराह नहीं बल्कि सिराज हैं सबसे आगे, जानें किस मुकाम पर है उनका कब्ज़ा

आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस लीग के 17 मैच अभी बाकी है, जिसमें सिराज एक ख़ास लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

सिराज 1

1/7

|

IPL 2025 सीजन का फिर से 17 मई को आगाज होने वाला है. जिसमें आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले से बाकी सीजन शुरू होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि गुजरात से खेलने वाले सिराज कौन से मामले में सबसे आगे चल रहे हैं.

बुमराह

2/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस लीग के 17 मैच अभी बाकी है. लेकिन आईपीएल के जारी सीजन के  पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाली लिस्ट में सिराज जहां टॉप पर चल रहे हैं. वहीं बुमराह का नाम तो इस लिस्ट से गायब है.

सिराज

3/7

|

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात से खेलने सिराज अभी तक 11 मैचों में पावरप्ले (1-6 ओवर) में  नौ विकेट ले चुके हैं और इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं. 

खलील अहमद

4/7

|

सिराज के बाद इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले खलील अहमद का नाम आता है. खलील के नाम 12 मैचों में नौ विकेट दर्ज हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं. 

अर्शदीप सिंह

5/7

|

पावरप्ले में बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह तीसरे स्थान पर हैं और 10 मैचों में वह आठ विकेट ले चुके हैं.

जोश हेजलवुड

6/7

|

अर्शदीप सिंह के बाद आरसीबी के जोश हेजलवुड का नाम आता है जो बाकी सीजन के लिए अभी टीम से बाहर हैं. हेजलवुड 10 मैचों में सात विकेट शुरुआत में ले चुके हैं. 

ट्रेंट बोल्ट

7/7

|

टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट सबसे आखिर में चल रहे हैं. बोल्ट अभी तक मुंबई के लिए 12 मैचों में सात विकेट ले चुके हैं. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp