IPL 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स सहित ये तीन टीमें बाहर, जानिए कौन-कौन है शामिल ?

आईपीएल 2025 सीजन में शामिल 10 टीमों में से करीब तीन टीमें बाहर हो चुकी हैं. जबकि सिर्फ सात टीमों के बीच टॉप-4 की जंग रह गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

IPL 2025 सीजन 1

1/7

|

IPL 2025 सीजन अब धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव यानी प्लेऑफ की तरफ बढ़ चुका है. जिसके लिए 10 टीमों में से करीब तीन टीमें बाहर हो चुकी हैं. जबकि सिर्फ सात टीमों के बीच टॉप-4 की जंग रह गई है. 

चेन्नई सुपर किंग्स 2

2/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का भी बुरा हाल है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स दस मैचों में दो मैच ही जीत सकी जबकि उसे आठ में हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते चेन्नई आगे बाकी चार मैच जीत भी लेती है तो 12 अंक तक जा सकेगी, जो प्लेऑफ के लिए पर्याप्त नहीं होगा.
 

सनराइजर्स हैदराबाद 3

3/7

|

वहीं पिछले सीजन की रनरअप रही सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो वह नौ मैचों में तीन मैच ही जीत सकी है. जबकि छह मैचों में उसे हार मिली है. हैदराबाद की टीम अगर बाकी पांच मैच जीत भी लेती है तो 16 अंक तक जा सकेगी लेकिन इससे भी प्लेऑफ के लिए बात नहीं बनेगी. 

राजस्थान रॉयल्स 4

4/7

|

चेन्नई और हैदराबाद के अलावा संजू सैमसन वाली राजस्थान रॉयल्स भी इस सीजन बाहर हो चुकी है. राजस्थान की टीम 11 मैचों में तीन मैच ही जीत सकी है. जबकि बाकी तीनों मैच जीत भी लेती है तो वह अधिकतम 12 अंक तक ही जा सकेगी. इस लिहाज से राजस्थान रॉयल्स के लिए भी अब आईपीएल 2025 सीजन समाप्त हो चुका है. 

केकेआर 5

5/7

|

चेन्नई, हैदराबाद और रजस्थान के अलावा केकेआर पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. केकेआर की टीम अभी तक 10 मैचों में चार ही जीत सकी है. इसलिए अगर उसे प्लेऑफ के लिए दावा ठोकना है तो बाकी चारों मैच जीतने होंगे. 

लखनऊ सुपर जायन्ट्स 6

6/7

|

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स की बात करें तो उनकी टीम 10 में पांच जीत और पांच हार के साथ छठे नंबर पर है. बाकी चार मैच में उसे सभी जीतने होंगे. 

मुंबई इंडियंस 7

7/7

|

वहीं आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और गुजरात की टीम अभी प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं. इन टीमों को बाकी तीन से चार मैचों में सिर्फ एक या दो जीत की दरकार है. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp