IPL 2025 में अब तक फ्लॉप रहे ये धाकड़ स्पिनर्स, राशिद खान के साथ जानें कौन-कौन हैं शामिल ?

IPL 2025 में अब तक फ्लॉप रहे ये धाकड़ स्पिनर्स, राशिद खान के साथ जानें कौन-कौन हैं शामिल ?

Profile

SportsTak

गुजरात

1/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक जहां कई युवा सितारों ने नाम बनाया है. वहीं कई स्टार खिलाड़ी बल्ले और गेंद से कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. इस कड़ी में तीन ऐसे दिग्गज स्पिनर्स हैं, जिनको आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक जमकर मार पड़ी है. चलिए जानते हैं उनके नाम

राशिद खान

2/7

|

गुजरात की टीम ने अपने स्टार स्पिनर राशिद खान को 18 करोड़ की रकम देकर रिटेन किया था. राशिद खान लेकिन इस सीजन बल्लेबाजों के सामने असरदार साबित नहीं हो रहे हैं. राशिद अभी तक तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके हैं और उन्होंने 11.20 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं. 

अश्विन

3/7

|

आईपीएल 2025 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले आर. अश्विन कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. अश्विन अभी तक चेन्नई के लिए तीन मैच खेल चुके हैं और उनके नाम तीन विकेट दर्ज हैं. इसलिए चेन्नई के 9.75 करोड़ लेने के बाद अश्विन अपनी रकम के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. 
 

रवि बिश्नोई

4/7

|

लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए पिछले सीजन 14 मैचों में 10 विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई भी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. बिश्नोई अभी तक लखनऊ के लिए तीन मैच में सिर्फ तीन विकेट ही ले सके हैं और उन्होंने 12.55 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं. 

साई किशोर

5/7

|

नूर अहमद के बाद दूसरे स्पिनर साई किशोर ने कहर बरपा रखा है. राशिद खान जहां गुजरात के लिए महंगे साबित हो रहे हैं. वहीं साई किशोर ने अपनी टीम से जिम्मा संभाल रखा है. तीन मैचों में साई के नाम छह विकेट दर्ज हैं और वह पर्पल कैप की रेस में टॉप-5 में शामिल दूसरे स्पिनर हैं. 

नूर अहमद

6/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में नूर अहमद का सिक्का जमकर चल रहा है. चेन्नई से खेलने वाले नूर अहमद अभी तक तीन मैचों की तीन पारियों में नौ विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप पर कब्जा जमा रखा है. 

अश्विन 7

7/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में अब अपने दबदबे को कायम रखना है तो अश्विन और राशिद खान जैसे दिग्गज स्पिनर्स को वापसी करनी होगी. अन्यथा उनकी फ्रेंचाइज टीम कुछ मौके और देकर उनको बाहर कर सकती है. 
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp