IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले टॉप-5 कप्तान, धोनी के साथ कोहली का भी नाम, जानें कौन-कौन है शामिल ?

आईपीएल इतिहास में किस कप्तान के नाम सबसे अधिक हार दर्ज हैं और कौन सा कप्तान अभी तक सबसे कम हारा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

धोनी 1

1/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में प्लेऑफ की चार टीमें तय हो चुकी हैं लेकिन लीग स्टेज के मुकाबले अभी तक समाप्त नहीं हुए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में किस कप्तान के नाम सबसे अधिक हार दर्ज हैं और कौन सा कप्तान अभी तक सबसे कम हारा है. 

महेंद्र सिंह धोनी 2

2/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी को रुतुराज गायकवाड़ के कोहनी में चोट के चलते बाहर होने के बाद चेन्नई की कप्तानी भार संभालना पड़ा लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके और चेन्नई की टीम 10 हार के साथ सबसे निचले पायदान पर चल रही है. 

महेंद्र सिंह धोनी

3/7

|

महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो आईपीएल इतिहास में अभी तक वह 234 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और उनके नाम 97 सबसे अधिक हार दर्ज हैं. हालांकि धोनी ने इस बीच चेन्नई को पांच बार आईपीएल खिताब जिताया. 

विराट कोहली

4/7

|

एमएस धोनी के अलावा विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर शामिल है. कोहली ने आरसीबी के लिए 143 मैचों में कप्तानी संभाली और उनको 70  मैचों में हार मिली है. इसके चलते सबसे अधिक मैच हारने वाले वह आईपीएल के दूसरे कप्तान हैं. कोहली ने साल 2021 में आईपीएल कप्तानी छोड़ दी थी. 

रोहित शर्मा

5/7

|

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2023 आईपीएल सीजन तक टीम की कप्तानी संभाली. रोहित शर्मा 158 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और उनके नाम 67 हार दर्ज हैं.

गौतम गंभीर

6/7

|

वर्तमान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. गंभीर ने आईपीएल में कुल 129 मैचों में कप्तानी की और अभी तक 57 मैच हार चुके हैं. गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो बार खिताब जीता. 

डेविड वॉर्नर

7/7

|

इस लिस्ट में सबसे आखिर में डेविड वॉर्नर का नाम आता है. डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद और दिली के लिए कुल मिलाकर 
83 आईपीएल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. उनके नाम 41 हार दर्ज है. इस तरह वॉर्नर लिस्ट में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp