ADVERTISEMENT
IPL 2025 सीजन में खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स की कितनी होती है कमाई, चौंका देगी एक मैच की सैलरी!
ऋषभ पंत जहां सबसे अधिक 27 करोड़ की रकम लेकर खेल रहे हैं. वहीं उनके अलावा श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिली.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
आईपीएल 2025 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान ऋषभ पंत जहां सबसे अधिक 27 करोड़ की रकम लेकर खेल रहे हैं. वहीं उनके अलावा श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिली. लेकिन आईपीएल में खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स को किनती रकम मिलती है इसको लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है.

2/7
|
आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और अभी तक आधा सीजन समाप्त हो चुका है. इस लीग के लिए बीसीसीआई ने सात नए भारतीय अंपायर्स को शामिल किया, जबकि तीन विदेशी अंतरराष्ट्रीय अंपायर्स भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT

3/7
|
वहीं भारत के लिए अंपायरिंग में नाम बना चुके अनिल चौधरी, इस आईपीएल सीजन में अंपायरिंग नहीं कर रहे हैं. क्योंकि उन्होंने टेलीविजन कमेंट्री करना शुरू कर दिया है. उनके अलावा कुमार धर्मसेना भी अंपायरिंग से कमेंट्री की तरफ अपना करियर मोड़ चुके हैं.

4/7
|
बीसीसीआई की लिस्ट में सात नए अंपायर स्वरूपानंद कन्नूर, अभिजीत भट्टाचार्य, पाराशर जोशी, अनीश सहस्त्रबुद्धे, केयूर केलकर, कौशिक गांधी और अभिजीत बेंगेरी शामिल हुए हैं. जबकि इन सभी के मेंटोर एस रवि और सीकी नंदन हैं.

5/7
|
आईपीएल में अंपायरिंग करने वाले अंपायर्स की कमाई पर नजर डालें तो इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक डोमेस्टिक क्रिकेट में अंपायर चार दिन के मैच में लगभग 1.6 लाख रुपये की कमाई करते हैं. उन्हें हर दिन के ग्रेड के मुताबिक 30 से 40 हजार रुपये मिलते हैं.

6/7
|
जबकि ग्रेड बी के अंपाय्र्स को घरेलू क्रिकेट में प्रति दिन 30,000 रुपये मिलते हैं. जिससे वह चार दिन में एक लाख 20 हजार तक की कमाई कर लेते हैं.

7/7
|
घरेलू क्रिकेट के अलावा दुनिया की सबसे बड़े टी20 लीग आईपीएल की बात करें तो इसमें अंपायर को एक दिन यानी एक मैच में अंपायरिंग करने के 3 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं फोर्थ अंपायर को एक मैच के दो लाख रुपये मिलते हैं. जिससे 74 मैच में अगर कोई अंपायर अधिकतम मां लिया जाए कि 10 मैच में भी अंपायरिंग करता है तो एक सीजन में 30 लाख रुपये तक कमा लेता है.
ADVERTISEMENT
