IPL 2025 में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों की तूती बोली, बॉलिंग से लेकर बैटिंग में दुनिया हिलाई, कीमत कर देगी हैरान!

आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी छाप छोड़ने में कामयाब हो रहे हैं. बैटिंग से लेकर बॉलिंग ऐसे खिलाड़ी जो अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं वे धूम मचाए हुए हैं. बड़े-बड़े सूरमाओं पर उनका खेल भारी पड़ रहा है.

Profile

SportsTak

दिग्वेश राठी

1/7

|

आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी छाप छोड़ने में कामयाब हो रहे हैं. बैटिंग से लेकर बॉलिंग ऐसे खिलाड़ी जो अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं वे धूम मचाए हुए हैं. बड़े-बड़े सूरमाओं पर उनका खेल भारी पड़ रहा है. जानिए कौनसे अनकैप्ड प्लेयर्स की इस सीजन तूती बोल रही है.

प्रियांश आर्य

2/7

|

दिल्ली से आने वाले प्रियांश आर्य आईपीएल 2025 में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सेंचुरी लगाई. प्रियांश पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं. वे पांच मैच में 38.80 की औसत और 220.45 की स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाए हैं. उन्हें 3.80 करोड़ रुपये में लिया गया.

विप्रज निगम

3/7

|

उत्तर प्रदेश से आने वाले विप्रज निगम आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक पांच मैच खेले हैं और लेग स्पिन के जरिए सात विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.87 की रही. विप्रज ने बल्ले से भी दो मैचों में अहम योगदान दिया. 50 लाख रुपये में उन्हें लिया गया था.

विग्नेश पुथुर

4/7

|

केरल से आने वाले विग्नेश पुथुर को आईपीएल 2025 की खोज माना जा रहा है. उन्होंने इस सीजन में अभी तक चार मैच खेले हैं और छह विकेट लिए. उनकी इकॉनमी 8.54 की रही है. पुथुर चाइनामैन गेंदबाज हैं. उन्हें 30 लाख रुपये में आईपीएल का पहला कॉन्ट्रेक्ट मिला.

दिग्वेश राठी

5/7

|

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे दिग्वेश राठी आईपीएल 2025 के सबसे कमाल के किरदार बनकर साबित हुए हैं. उन्होंने अभी तक सात मैच खेले हैं और नौ विकेट चटकाए हैं. 30 लाख रुपये में आईपीएल का हिस्सा बने इस स्पिनर ने 7.42 की इकॉनमी के साथ ही रन खर्च किए हैं. 

शशांक सिंह

6/7

|

घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ के लिए खेलने वाले शशांक सिंह एक बार फिर से पंजाब किंग्स के कमाल कर रहे हैं. आईपीएल 2025 में पांच मैच में 108 की औसत और 158.82 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

अनिकेत वर्मा

7/7

|

मध्य प्रदेश से आने वाले अनिकेत वर्मा सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. उन्होंने निचले क्रम में उतरकर कमाल की पारियां खेली हैं. वे छह मैचों में 183.11 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बना चुके हैं. उन्हें 30 लाख रुपये में लिया गया था.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp