IPL 2025 में दुनियाभर के धुरंधरों पर भारी पड़ गए भारत के ये नौसिखिए खिलाड़ी, आतिशी खेल से गर्दा उड़ाया

बैटिंग हो या बॉलिंग भारत के नए और अनजाने चेहरे दुनियाभर के जमे-जमाए नामों से इक्कीस साबित हुए हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने कौशल से आईपीएल की थीम 'यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति' यानी जहां प्रतिभां को मौके मिलते हैं को सही साबित किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

आईपीएल 2025

1/10

|

आईपीएल 2025 ने एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट को समृद्ध कर दिया. टी20 लीग के 18वें सीजन ने खिलाड़ियों की नई पौध सामने ला खड़ी की है. बैटिंग हो या बॉलिंग भारत के नए और अनजाने चेहरे दुनियाभर के जमे-जमाए नामों से इक्कीस साबित हुए हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने कौशल से आईपीएल की थीम 'यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति' यानी जहां प्रतिभां को मौके मिलते हैं को सही साबित किया है. जानिए आईपीएल 2025 से कौनसे अनजाने भारतीय खिलाड़ी चमके.

वैभव सूर्यवंशी

2/10

|

वैभव सूर्यवंशी को इस आईपीएल से पहले केवल एक उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था. ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने जब 1.10 करोड़ रुपये में इस खिलाड़ी को लिया था तब कई लोग चौंक गए थे. मगर सूर्यवंशी जब बैचिंग को उतरे और छक्के के साथ खाता खोला तो सबको एक झलक दिख गई. गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक ठोककर तो उन्होंने साबित कर दिया कि क्यों वे स्पेशल टैलेंट हैं. 14 साल के इस खिलाड़ी ने पहले ही आईपीएल सीजन में सात मैच में 36 की औसत और 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन ठोक दिए.

प्रियांश आर्य

3/10

|

प्रियांश आर्य को आईपीएल 2025 की खोज कहा जा रहा है. 23 साल के इस बल्लेबाज ने लीग स्टेज में 14 मुकाबलों में 183.54 की स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए और पंजाब किंग्स को 14 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम रोल निभाया. वे अभी इस टीम की ओर से वर्तमान सीजन में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

दिग्वेश राठी

4/10

|

दिल्ली से आने वाले दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में अपने मजेदार सेलिब्रेशन और कमाल की बॉलिंग के जरिए नाम कमाया. 12 मैच में 8.18 की इकॉनमी से वे 14 विकेट ले चुके हैं. 25 साल के दिग्वेश लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने और वह भी पहले ही आईपीएल सीजन में. 

आर साई किशोर

5/10

|

आर साई किशोर वैसे तो कई सालों से आईपीएल का हिस्सा है. लेकिन उन्हें खेलने के मौके नहीं मिले. पहले चेन्नई सुपर किंग्स में बेंच पर बैठे रहे फिर गुजरात ने भी चांस नहीं दिया. 2025 के सीजन में साई किशोर को गुजरात ने बॉल थमाई और इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 14 मैच में 9.11 की इकॉनमी से 17 विकेट ले लिए. 

अनिकेत वर्मा

6/10

|

मध्य प्रदेश टी20 लीग से सुर्खियों में आए अनिकेत वर्मा पर सनराइजर्स हैदराबाद ने भरोसा जताया. उन्हें इस टीम के खूंखार बैटिंग ऑर्डर के निचले क्रम में जगह मिली. अनिकेत ने निराश नहीं किया और पहले ही सीजन में 14 मैच में 166.19 की स्ट्राइक रेट से 236 रन ठोक दिए. 12 चौके और 20 छक्के उनके बल्ले से निकले. 

नमन धीर

7/10

|

नमन धीर पहले मुंबई इंडियंस के साथ थे और इस बार भी उसी फ्रेंचाइज में रहे. आईपीएल 2025 में पंजाब से आने वाले बल्लेबाज ने फिनिशर की भूमिका निभाई. 10 पारियों में 180.70 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए. अभी प्लेऑफ में भी नाम कमाने का मौका रहेगा. 

आयुष म्हात्रे

8/10

|

आयुष म्हात्रे को आईपीएल 2025 में मौका चोट की वजह से मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हाथ में फ्रेक्चर के चलते बाहर हुए और मुंबई के इस 17 साल के खिलाड़ी को बुलावा भेजा गया. ट्रायल में पास हुए चेन्नई का हिस्सा बन गए. म्हात्रे ने पहले ही आईपीएल सीजन में सात मैच में 34.38 की औसत और 188.97 की स्ट्राइक रेट से 240 रन बना दिए. 

प्रभसिमरनसिंह

9/10

|

प्रभसिमरनसिंह को उनके शानदार खेल के चलते पंजाब किंग्स ने रिटेन किया था. इस युवा ने उस भरोसे को अपने खेल के जरिए सही साबित किया. प्रभसिमरन अभी पंजाब की ओर से वर्तमान सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज हैं. 14 मैच में 165.78 की स्ट्राइक रेट से 499 रन बना चुके हैं.

साई सुदर्शन

10/10

|

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अपनी बैटिंग से सुपरस्टार खिलाड़ियों को भी अवाक् कर दिया. वे अभी ऑरेंज कैप यानी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. 14 पारियों में 52.23 की औसत और 155.37 की स्ट्राइक रेट से 679 रन बना चुके हैं. ऑरेंज कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp