ADVERTISEMENT
IPL खेलने वाले सबसे नौजवान खिलाड़ी, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, जानिए पहले किसके नाम था रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने इसके जरिए सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. बिहार से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 23 दिन की उम्र में आईपीएल में कदम रखा.

1/6
|
वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने इसके जरिए सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. बिहार से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 23 दिन की उम्र में आईपीएल में कदम रखा. उन्होंने राजस्थान ने ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में लिया था. वे राजस्थान की बैटिंग में यशस्वी जायसवाल के साथ बैटिंग करने उतरे और छक्के के साथ अपना खाता खोला. वैभव 13 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ 58 गेंद में शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे.

2/6
|
वैभव के डेब्यू से पहले बंगाल से आने वाले प्रयास रे बर्मन सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले क्रिकेटर थे. उन्होंने आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया था. तब प्रयास की उम्र 16 साल 157 दिन थी. आरसीबी ने उन्हें 1.50 करोड़ रुपये में लिया था. लेकिन उनका डेब्यू अच्छा नहीं रहा था. चार ओवर से 56 रन गए. वह अभी तक उनका इकलौता आईपीएल मैच रहा.
ADVERTISEMENT

3/6
|
अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने 17 साल 11 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहला मैच खेला था. मुजीब ने अपनी पहली गेंद पर ही कोलिन मनरो का विकेट लिया था. डेब्यू मैच में अफगान स्पिनर ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए.

4/6
|
रियान पराग ने आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 साल 152 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने मिचेल सैंटनर को सिक्स लगाया था. बाद में वह सबसे कम उम्र में आईपीएल अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. अभी वह राजस्थान के अहम खिलाड़ी हैं और टीम के उप कप्तान हैं.

5/6
|
प्रदीप सांगवान ने आईपीएल 2008 में 17 साल 179 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से वे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने उतरे थे. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के लिए दिल्ली ने आईपीएल 2008 में विराट कोहली को छोड़ दिया था. डेब्यू में प्रदीप सांगवान ने 40 रन खर्च किए थे मगर विकेट नहीं मिला. 2009 के सीजन में उन्होंने 13 विकेट चटकाए थे. वे आईपीएल में आखिरी बार गुजरात टाइटंस के लिए 2022 में खेले थे.

6/6
|
सरफराज खान ने 2015 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से डेब्यू किया था. उनका पहला आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था. आरसीबी ने 2018 के आईपीएल से पहले सरफराज को रिटेन किया था. मगर इसके बाद वे कुछ खास नहीं कर पाए. अभी वे आईपीएल से बाहर हैं.
ADVERTISEMENT
