ADVERTISEMENT
30-30 लाख रुपये में बिके इन खिलाड़ियों ने IPL 2025 में लगाई आग, बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक कर दिया कमाल
आईपीएल 2025 में बेस प्राइस पर बिके खिलाड़ियों ने अपने खेल से चमक बिखेरी. किसी ने बैटिंग तो किसी ने बॉलिंग के जरिए आगे के सीजन के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
आईपीएल में जहां खिलाड़ियों पर मोटा पैसा बरसता है और स्टारडम की चमक-दमक होती है. इसके बीच आईपीएल 2025 में बेस प्राइस पर बिके खिलाड़ियों ने अपने खेल से चमक बिखेरी. किसी ने बैटिंग तो किसी ने बॉलिंग के जरिए आगे के सीजन के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की. जानिए किन-किन नामों ने कम पैसे मिलने के बाद भी दमदार खेल दिखाया.

2/7
|
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे सीजन के बीच में आईपीएल 2025 का हिस्सा बने थे. लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि वे भविष्य के स्टार हैं. म्हात्रे ने सात मैच खेले और 34.28 की औसत और 188.97 की स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए.
ADVERTISEMENT

3/7
|
सनराइजर्स हैदराबाद ने अनिकेत वर्मा को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. मध्य प्रदेश टी20 लीग से नाम कमाने के बाद इस युवा ने आईपीएल में भी धूम मचाई. उन्होंने 12 पारियों में 26.22 की औसत और 166 की स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए. उनके बल्ले से 20 छक्के आए.

4/7
|
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिग्वेश राठी को 30 लाख रुपये में साइन किया था. दिल्ली से आने वाले इस स्पिनर ने अपने खेल और विकेट लेने के अंदाज से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने 12 मैच खेले हैं और 14 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकॉनमी 8.18 की रही.

5/7
|
सबसे तेज टी20 शतक का भारतीय रिकॉर्ड रखने वाले उर्विल पटेल 30 लाख रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने. उन्हें ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले लेकिन अपनी बैटिंग से साबित कर दिया कि आगे वे चेन्नई की बैटिंग की जान होने वाले हैं. उन्होंने तीन मैच में 212.50 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए.

6/7
|
मुंबई इंडियंस ने विग्नेश पुथुर को 30 लाख रुपये में लिया. केरल से आने वाले इस चाइनामैन बॉलर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया और तीन विकेट प्रभावित किया. वे ज्यादा मैच नहीं खेल सके लेकिन दिखा दिया कि आने वाले सालों में कुलदीप यादव की तरह बड़ा नाम बन सकते हैं.

7/7
|
मुंबई ने तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया. पंजाब से आने वाले इस बाएं हाथ के पेसर ने चार मैच खेले और आठ विकेट चटकाए हैं. मुंबई ने इस बॉलर को सभी मैचों में नहीं खिलाया और रणनीतिक तरह से इस्तेमाल किया है.
ADVERTISEMENT
