लखनऊ सुपर जायंट्स की 24.75 करोड़ रुपये वाली पेस तिकड़ी IPL 2025 के लिए कितनी है फिट? यहां जानें पूरी डिटेल

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की 24.75 करोड़ रुपये वाली पेस तिकड़ी मयंक यादव, आवेश खान और मोहसिन खान को अभी तक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मंजूरी नहीं मिली है.

Profile

किरण सिंह

आईपीएल 2025

1/7

|

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की 24.75 करोड़ रुपये वाली पेस तिकड़ी मयंक यादव, आवेश खान और मोहसिन खान को 
अभी  तक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मंजूरी नहीं मिली है. 

मयंक

2/7

|

मयंक पीठ में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं. वह अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली टी20 सीरीज के बाद से ही मैदान से बाहर हैं.

आवेश

3/7

|

आवेश घुटने की चोट के जूझ रहे हैं. वह रिहैब से गुजर रहे हैं.उन्हें एनसीए भेजा गया था और इस साल की शुरुआत में केरल के खिलाफ मध्य प्रदेश के रणजी ट्रॉफी मैच के बाद समस्या को ठीक करने के लिए इंजेक्शन लिए गए थे. 

मोहसिन

4/7

|

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन की चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.पिछले साल दिसंबर में विजय हजारे मैच में यूपी के इस गेंदबाज ने चंडीगढ़ के खिलाफ 5.5 ओवर किए थे और उसके बाद से ही वह मैदान से दूरे हैं. 
 

मयंक

5/7

|

मयंक और मोहसिन को लखनऊ ने रिटेन किया था. मयंक ने फ्रेंचाइज ने 11 करोड़ रुपये में और अनकैप्‍ड मोहसिन को चार करोड़ रुपये रिटेन किया था. 

 आवेश खान

6/7

|

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्‍शन में आवेश खान को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अगर ये तीनों उपलब्ध नहीं होते हैं तो एलएसजी के नए कप्तान ऋषभ पंत के पास कमजोर तेज गेंदबाजी आक्रमण होगा.अन्य भारतीय विकल्पों में आकाश दीप, आकाश सिंह और प्रिंस यादव शामिल हैं.

लखनऊ

7/7

|

लखनऊ की टीम 24 मार्च को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज किया था.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp