मोहम्मद शमी के करियर पर लगा वो दाग जिसे शायद कभी नहीं भुला पाए गेंदबाज

मोहम्मद शमी के नाम बेहद घटिया रिकॉर्ड हो चुका है. शमी अब आईपीएल इतिहास के दूसरे महंगे गेंदबाज बन चुके हैं.

Profile

SportsTak

1 travis head and abhishek sharma

1/7

|

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स का खेल खराब कर दिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट गंवा 245 रन ठोके. इसके जवाब में हैदराबाद ने 2 विकेट गंवा 247 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया. 
 

2abhishek kumar

2/7

|

हैदराबाद की ओर से जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने 55 गेंदों पर 141 रन ठोक दिए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 10 छक्के ठोके. 
 

3mohammed shami

3/7

|

लेकिन इस बीच मोहम्मद शमी ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया जिसे शायद वो अपने करियर में भुलाना चाहेंगे. 
 

4mohammed shami

4/7

|

पंजाब के बैटर्स ने मोहम्मद शमी का हाल खराब कर दिया. शमी ने 4 ओवर फेंके और एक भी विकेट नहीं लिया. इस दौरान उन्होंने कुल 75 रन दिए. 
 

5mohammed shami

5/7

|

मोहम्मद शमी अपने सपेल में 75 रन फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. इस लिस्ट में जोफ्रा आर्चर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 76 रन दिए हैं.
 

6jofra archer

6/7

|

जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2025 में ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 76 रन दिए थे. 
 

7 mohammed shami

7/7

|

हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी के अलावा पैट कमिंस ने 40, हर्षल पटेल ने 42, इशान मलिंगा ने 45 और जीशन अंसारी ने कुल 41 रन दिए.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp