ADVERTISEMENT
मोहम्मद शमी के करियर पर लगा वो दाग जिसे शायद कभी नहीं भुला पाए गेंदबाज
मोहम्मद शमी के नाम बेहद घटिया रिकॉर्ड हो चुका है. शमी अब आईपीएल इतिहास के दूसरे महंगे गेंदबाज बन चुके हैं.

1/7
|
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स का खेल खराब कर दिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट गंवा 245 रन ठोके. इसके जवाब में हैदराबाद ने 2 विकेट गंवा 247 रन बना लक्ष्य हासिल कर लिया.

2/7
|
हैदराबाद की ओर से जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने 55 गेंदों पर 141 रन ठोक दिए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 10 छक्के ठोके.
ADVERTISEMENT

3/7
|
लेकिन इस बीच मोहम्मद शमी ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया जिसे शायद वो अपने करियर में भुलाना चाहेंगे.

4/7
|
पंजाब के बैटर्स ने मोहम्मद शमी का हाल खराब कर दिया. शमी ने 4 ओवर फेंके और एक भी विकेट नहीं लिया. इस दौरान उन्होंने कुल 75 रन दिए.

5/7
|
मोहम्मद शमी अपने सपेल में 75 रन फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. इस लिस्ट में जोफ्रा आर्चर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 76 रन दिए हैं.

6/7
|
जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2025 में ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 76 रन दिए थे.

7/7
|
हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी के अलावा पैट कमिंस ने 40, हर्षल पटेल ने 42, इशान मलिंगा ने 45 और जीशन अंसारी ने कुल 41 रन दिए.
ADVERTISEMENT
