एमएस धोनी के नाम 43 की उम्र में दर्ज हुआ IPL इतिहास का ऐसा रिकॉर्ड, जिसका टूटना है मुश्किल

IPL 2025: एमएस धोनी ने 43 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसका टूटना काफी मुश्किल हैं.

Profile

किरण सिंह

ms dhoni

1/7

|

एमएस धोनी ने 43 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास का एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसका टूटना काफी मुश्किल हैं. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स  को अपनी कप्‍तानी में पांच बार चैंपियन बनाने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज धोनी के 150 कैच हो गए हैं. 

ms dhoni

2/7

|

धोनी बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 150 कैच लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्‍होंने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 8वें ओवर में आर अश्विन की गेंद पर नेहल वधेरा का कैच लेकर इतिहास रचा.

ms dhoni

3/7

|

धोनी और दिनेश कार्तिक आईपीएल इतिहास में 100 से अधिक कैच लेने वाले एकमात्र विकेटकीपर हैं. कार्तिक के नाम बतौर विकेटकीपर  आईपीएल में 137 कैच है. 

ms dhoni

4/7

|

धोनी ने आईपीएल में 154 कैच पकड़े हैं, जिनमें से चार कैच उन्होंने फील्डर के तौर पर पकड़े हैं.2008 और 2009 के सीजन में धोनी ने सुपर किंग्स के लिए पार्थिव पटेल के साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी शेयर की थी.

ms dhoni

5/7

|

गैर विकेटकीपर के तौर पर धोनी ने एक कैच आईपीएल के पहले सीजन में लिया था. 2008 के आईपीएल फाइनल में नवी मुंबई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धोनी ने गैर विकेटकीपर कैच लपका था.

ms dhoni

6/7

|

सभी इवेंट्स में सुपर किंग्स के लिए धोनी का 150वां कैच भी था, जिसमें से 146 कैच उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर लिए हैं.सुरेश रैना 110 कैच के साथ सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के दूसरे खिलाड़ी हैं. 

ms dhoni

7/7

|

धोनी के नाम टी20 क्रिकेट इतिहास में  बतौर विकेटकीपर सबसे ज्‍यादा फील्डिंग आउट (311) करने का रिकॉर्ड है, जिसमें 221 कैच और 90 स्टंपिंग शामिल हैं.क्विंटन डी कॉक (305 आउट) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp