IPL 2025: एमएस धोनी ने बैटिंग ऑर्डर के तानों के बीच कर दिए दो करिश्मे, सुरेश रैना-एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में 9वें नंबर पर बैटिंग को उतरे. सीएसके की पारी के 16वें ओवर में खेलने को उतरा तब तक उनकी टीम के हाथों से मैच निकल चुका था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

महेंद्र सिंह धोनी

1/6

|

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में 9वें नंबर पर बैटिंग को उतरे. सीएसके की पारी के 16वें ओवर में खेलने को उतरा तब तक उनकी टीम के हाथों से मैच निकल चुका था. इसके चलते एमएस धोनी को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है.

महेंद्र सिंह धोनी

2/6

|

धोनी ने 16 गेंद का सामना किया और तीन चौकों व दो छक्कों से नाबाद 30 रन बनाए. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन की हार झेलनी पड़ी. यह आरसीबी से चेपॉक में 17 साल में उसकी पहली हार रही. लेकिन धोनी ने बैटिंग ऑर्डर के तानों और आलोचनाओं के बीच दो बड़े रिकॉर्ड बना दिए. 

महेंद्र सिंह धोनी

3/6

|

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा. धोनी के नाम 4669 रन हो चुके हैं. रैना ने सीएसके के लिए आईपीएल में 4687 रन बनाए थे.

महेंद्र सिंह धोनी

4/6

|

महेंद्र सिंह धोनी ने आरसीबी के खिलाफ दो छक्के उड़ाए. इनके जरिए वे आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए. उन्होंने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा जिन्होंने 251 छक्के लगाए थे. धोनी के नाम 254 सिक्स हो गए हैं.

एमएस धोनी

5/6

|

एमएस धोनी ने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ अपने सिक्सेज की संख्या को 49 तक पहुंचा दिया. वे इस फ्रेंचाइज के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने से महज एक कदम दूर है. उनके बाद डेविड वॉर्नर का नाम है जिन्होंने 44 छक्के इस फ्रेंचाइज के खिलाफ लगाए थे.

एमएस धोनी

6/6

|

एमएस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. वे 2008 से इस लीग में खेल रहे हैं और कुल 266 मैच अभी तक खेल चुके हैं. उनके बाद रोहित शर्मा का नाम है जिन्होंने 258 मैच आईपीएल में खेले हैं.

follow whatsapp