ADVERTISEMENT
RCB को भारी पड़ा इन खिलाड़ियों को रिलीज करना, मोहम्मद सिराज से पहले इन छह ने किया था नुकसान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के सामने पहली हार झेलनी पड़ी. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में मोहम्मद सिराज की बॉलिंग के आगे टीम टिक नहीं सकी और 169 रन ही बना सकी.

1/8
|
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के सामने पहली हार झेलनी पड़ी. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में मोहम्मद सिराज की बॉलिंग के आगे टीम टिक नहीं सकी और 169 रन ही बना सकी. गुजरात ने दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. आरसीबी को इस मुकाबले में तगड़ी चोट पिछले सीजन तक उसके लिए खेलने वाले मोहम्मद सिराज ने ही दी. पर पहली बार नहीं है जब आरसीबी को उसके साथ रहे खिलाड़ियों से मात खानी पड़ी है.

2/8
|
आईपीएल के पिछले 17 सीजन में लगातार ऐसा देखा गया है कि जिन सितारों को आरसीबी रिलीज करती है वे दूसरी फ्रेंचाइज में जाकर कमाल करते हैं. साथ ही जब आरसीबी के साथ उनकी टीम की टक्कर होती है तो वे जबरदस्त खेल दिखाते हैं. सिराज ताजा नाम है. उन्होंने 19 रन देकर फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल और लियम लिविंगस्टन के विकेट चटकाए.
ADVERTISEMENT

3/8
|
केएल राहुल ने आईपीएल में आरसीबी के साथ आगाज किया था. 2013 में वे इस फ्रेंचाइज के लिए पांच मैच खेले मगर 20 रन बनाने के बाद रिलीज कर दिए. फिर 2016 में दोबारा आरसीबी में आए और 397 रन बनाए. मगर रिलीज हो गए. इसके बाद राहुल पंजाब, लखनऊ जैसी फ्रेंचाइज के लिए खेले और इस दौरान केवल एक सीजन को छोड़कर हर बार 500 से ऊपर रन बनाए हैं.

4/8
|
युजवेंद्र चहल 2014 से 2021 तक आरसीबी में शामिल रहे. इस दौरान लगातार विकेट निकाले और आईपीएल के सबसे कामयाब बॉलर बने. इसके बाद भी आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया. वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने और इस सीजन पंजाब किंग्स में खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पहले से बेहतर खेल दिखाया.

5/8
|
ट्रेविस हेड अभी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं लेकिन कभी आरसीबी के लिए खेले थे. 2016 और 2017 के सीजन में वे इस फ्रेंचाइज में शामिल थे. फिर बीच के कुछ सीजन नहीं खेले. 2024 से हैदराबाद में शामिल हुए और अब रनों की बारिश कर रहे हैं.

6/8
|
मोईन अली 2018 से 2020 तक आरसीबी के लिए खेले और उनका प्रदर्शन ठीकठाक रहा. फिर 2021 में चेन्नई में शामिल हो गए. यहां पर चार सीजन खेले और टीम के अहम खिलाड़ी बनकर उभरे. अभी वे केकेआर का हिस्सा हैं.

7/8
|
शेन वॉटसन राजस्थान रॉयल्स के बैन होने पर 2016 में आरसीबी में शामिल हुए थे और 2017 तक खेले थे. इन दो सीजन में वे कुछ खास नहीं कर पाए. फिर 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स में गए वहां पहले ही साल में 555 रन उड़ा दिए. अगले साल 398 और 299 रन बनाए. इस दौरान आरसीबी के खिलाफ उन्होंने कमाल की पारियां खेलीं.

8/8
|
शिवम दुबे 2019 और 2020 में आऱसीबी के लिए खेले और नाकाम रहे. 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स में गए और वहां पर अलग ही खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट भी बढ़ी है और रनों की बारिश भी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
