ADVERTISEMENT
पंजाब के कप्तान जिन्होंने IPL के एक एडिशन में बनाए हैं 500 से ज्यादा रन
पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर कमाल कर रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए पंजाब के उन बैटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर तीन अलग-अलग टीमों को इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में ले जाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. उनके नेतृत्व ने PBKS को 11 सालों में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

2/7
|
किंग्स ने सीजन के अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर टॉप दो में जगह बनाई. इस बीच, चलिए जानते हैं PBKS कप्तान के रूप में IPL एडिशन में 500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम.
ADVERTISEMENT

3/7
|
अय्यर ने MI के खिलाफ खेले गए मैच में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 16 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए. इस पारी की बदौलत उन्होंने 14 मैचों में 51.4 की औसत और 171.90 की स्ट्राइक रेट से 514 रन बनाए.

4/7
|
उन्होंने अब तक पांच अर्धशतक और 31 छक्के लगाए हैं. इस सीजन में PBKS का कोई भी अन्य बल्लेबाज लीग चरण में 500 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

5/7
|
राहुल आईपीएल 2021 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे. पीबीकेएस कप्तान ने 14 मैचों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए. वह उस सीजन में 98* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ छह अर्द्धशतक लगाने में सफल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 138.80 था. राहुल ने 2021 एडिशन के बाद पीबीकेएस कैंप छोड़ दिया. इस बीच, किसी अन्य बल्लेबाज ने पंजाब का नेतृत्व करते हुए एक एडिशन में 400 रन भी नहीं बनाए हैं.

6/7
|
उनका स्ट्राइक रेट 129.34 रहा और इसमें पांच अर्द्धशतक और एक शतक शामिल है. राहुल का सर्वोच्च आईपीएल स्कोर भी उसी साल आया जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 132* रन है. हालांकि पीबीकेएस प्लेऑफ में जगह नहीं बना सका, लेकिन राहुल ने ऑरेंज कैप हासिल की.

7/7
|
केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में पीबीकेएस (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की अगुआई करते हुए रिकॉर्ड तोड़ आईपीएल सीजन का लुत्फ उठाया. इस धमाकेदार ओपनर ने 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
