गायकवाड़ से लेकर उमरान मलिक तक, IPL 2025 सीजन से चोट के चलते बाहर हो चुके हैं ये 6 धुरंधर, जानें किसे-किसे मिला मौका ?

आईपीएल के कुल 74 में से 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी टीम के खिलाड़ी चोटिल होने के चलते बाहर हो चुके हैं.

Profile

SportsTak

आईपीएल 2025

1/7

|

22 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल 2025 सीजन लगभग आधे पड़ाव पर आ चुका है. आईपीएल के कुल 74 में से 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी टीम के खिलाड़ी चोटिल होने के चलते बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौरपर कौन-कौन आया. 

चेन्नई सुपर किंग्स

2/7

|

चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चार हार के बाद बड़ा झटका लगा. उनकी टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट के चलते बाहर हो गए. धोनी ने जहां कप्तानी संभाली, वहीं गायकवाड़ की जगह 17 साल के मुंबई के ओपनर आयुष म्हात्रे को सीएसके ने टीम से जोड़ा. 

एडम जैम्पा

3/7

|

सनराइजर्स हैदरबाद की टीम में शामिल एडम जैम्पा भी बीच सीजन चोटिल हो गए. जैम्पा कंधे में चोट के चलते आईपीएल 2025 सीजन से बाहर हो गए और उनकी जगह कर्नाटक से आने वाले बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को हैदराबाद की टीम ने अपने खेमें में शामिल किया है. 

ग्लेन फिलिप्स

4/7

|

न्यूजीलैंड के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर और अपनी जबरदस्त फील्डिंग के लिए मशहूर ग्लेन फिलिप्स भी आईपीएल 2025 सीजन से बाहर हो चुके हैं. फिलिप्स गुजरात का हिसा थे और ग्रोइन इंजरी के चलते वह खेल नहीं सके, लेकिन गुजरात के मैनेजमेंट ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक नहीं किया है. 

उमरान मलिक

5/7

|

आईपीएल 2025 सीजन के लिए केकेआर ने उमरान मलिक पर बड़ा दांव खेला था. लेकिन इंजरी के चलते आईपीएल शुरू होने से पहले ही उमरान मलिक बाहर हो गए. केकेआर ने उनके रिप्लेसमेंट के तौरपर चेतन सकारिया को टीम से जोड़ा था. 

मोहसिन खान

6/7

|

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स को भी आईपीएल 2025 सीजन से ठीक पहले बड़ा झटका लगा था. उनके तेज गेंदबाज मोहसिन खान आईपीएल से बाहर हो गए और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर लखनऊ की टीम से जुड़े थे. 

ब्राइडन कार्स

7/7

|

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स को भी अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान उनके पैर में चोट आ गई. इसके चलते कार्स आईपीएल से बाहर हो गए और उनकी जगह साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर को हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया था. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp