22 मैचों में 8 बार प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ के साथ चार सालों में क्‍या हो गया?

IPL 2025: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ खराब दौर से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2025 में मंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्‍नई के पहले मैच में 53 रन की पारी खेलने वाले गायकवाड़ इसके बाद से काफी जूझ रहे हैं.

Profile

किरण सिंह

ruturaj gaikwad

1/7

|

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ खराब दौर से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2025 में मंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्‍नई के पहले मैच में 53 रन की पारी खेलने वाले गायकवाड़ इसके बाद से काफी जूझ रहे हैं. 
 

ruturaj gaikwad

2/7

|

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अगले मैच में तो गायकवाड़ खाता तक नहीं खोल पाए. हालांकि इसके बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ उन्‍होंने 63 रन बनाए थे, मगर इसके बाद वह फिर से लय से भटक गए.
 

ruturaj gaikwad

3/7

|

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ गायकवाड़ ने पांच रन और पंजाब किंग्‍स के खिलाफ एक रन बनाए थे. उनका यह हाल लीग के सिर्फ 18वें सीजन में ही हीं है, बल्कि आईपीएल 2022 से वह लय हासिल  करने के लिए जूझ रहे हैं. 

ruturaj gaikwad

4/7

|

साल 2020 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की तरफ से आईपीएल में  डेब्‍यू करने वाले गायकवाड़ ने अपने शुरुआती दो सीजन में बल्‍ले से तबाही मचा दी थी.डेब्यू सीजन में उहोंने 6  मैचों में 204 रन बनाए थे. जबकि आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 635 रन बनाए थे. 
 

ruturaj gaikwad

5/7

|

आईपीएल 2021 गायकवाड़ के करियर का अब तक का सबसे शानदार सीजन रहा. अपने शुरुआती दो सीजन में गायकवाड़ ने 22 मैचों में 8 बार प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था.
 

ruturaj gaikwad

6/7

|

आईपीएल 2021 गायकवाड़ के करियर का अब तक का सबसे शानदार सीजन रहा. अपने शुरुआती दो सीजन में गायकवाड़ ने 22 मैचों में 8 बार प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था.
 

ruturaj gaikwad

7/7

|

आईपीएल 2022 में गायकवाड़ ने 14 मैचों में 368 रन, आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 590 रन, आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 583 रन बनाए थे. वही आईपीएल 2025 में पांच मैचों में उन्‍होंने अभी तक 122 रन बनाए.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp