ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने मुंबई के पहले बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया है. ये बल्लेबाज अब मुंबई का पहला ऐसा खिलाड़ी बन गया है जिसने एक से ज्यादा सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
सूर्यकुमार यादव सोमवार (26 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कई आईपीएल सीजन में 600 रन बनाने वाले पहले मुंबई इंडियंस (MI) खिलाड़ी बन गए.

2/7
|
सूर्यकुमार यादव ने 600 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और ऐसा उन्होंने दूसरी बार किया. इससे पहले साल 2023 में उन्होंने ये कमाल किया था. सूर्य इस सीजन में बल्ले से लगातार धमाका कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT

3/7
|
सूर्यकुमार ने मैच में 14वीं बार 25 से ज्यादा रन ठोक कर 8,500 टी20 रन पूरे किए. उन्होंने अपने 323वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की. भारतीय बल्लेबाज ने अब तक टी20 में छह शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं.

4/7
|
सूर्य के 4,100 से अधिक टी20 रन आईपीएल में आए हैं. सूर्यकुमार टी20 में 8,500 से अधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

5/7
|
विराट कोहली 13,434 रनों के साथ टॉप पर हैं. रोहित शर्मा 12,000 से अधिक रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, उसके बाद शिखर धवन (9,797) और सुरेश रैना (8,654) हैं. सूर्यकुमार एक कैलेंडर साल में 1,000 से अधिक टी20 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

6/7
|
सूर्य ने 2022 में 31 टी20 में 187.43 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1,164 रन बनाए. उनके इस आंकड़े में दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. इस सीजन की शुरुआत में सूर्यकुमार आईपीएल इतिहास में 4,000 रन बनाने वाले कई दिग्गजों में शामिल हो गए.

7/7
|
सूर्य ने अपने 160वें मैच (145 पारी) में यह उपलब्धि हासिल की. उनके आईपीएल स्कोर में दो शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं. सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 148 से ज्यादा है, जो 4,000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में सबसे ज्यादा है. कुल मिलाकर, सिर्फ एबी डिविलियर्स, जोस बटलर और क्रिस गेल ही स्काई से आगे हैं.
ADVERTISEMENT
