RCB से मिली करारी हार के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स टेंशन में क्यों नहीं, ये तीन बड़े कारण आए सामने

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को आरसीबी के खिलाफ 50 रन से हार मिली. लेकिन इसके बावजूद टीम को टेंशन नहीं है.

Profile

SportsTak

1 csk vs rcb

1/7

|

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को को 8वें मुकाबले में 50 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेपॉक में खेला गया.
 

2 virat dhoni

2/7

|

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और फिल सॉल्ट ने 16 गेंदों पर 32 रन ठोके. विराट कोहली ने 31 रन बनाए. वहीं रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 51 रन ठोके. अंत में टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 196 रन ठोके.
 

3 dhoni

3/7

|

चेन्नई की पारी की बात करें तो टीम की शुरुआत खराब रही और टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. रचिन ने 41 रन ठोके. जबकि धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए.  इस तरह अंत में पूरी टीम 8 विकेट गंवा 146 रन ही बना पाई. ऐसे में चलिए जानते हैं वो तीन कारण कि आखिर चेन्नई की टीम टेंशन में क्यों नहीं है.
 

4 csk

4/7

|

चेन्नई की टीम अब तक 5 बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है. ऐसे में टीम के पास काफी अनुभव है और सबसे बड़ा फायदा ये है कि टीम के पास अभी भी धोनी हैं.
 

5 rachin

5/7

|

अहम खिलाड़ी कर रहे हैं धांसू प्रदर्शन-  चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र शानदार फॉर्म में हैं. पहले मैच में उन्होंने फिफ्टी और दूसरे में 41 रन ठोके. वहीं नूर अहमद लगातार विकेट ले रहे हैं जबकि खलील अहमद 2 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं. 
 

6 dhoni

6/7

|

आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों के लिए बैकअप तैयार- राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा संघर्ष कर रहे हैं. सैम करण भी अब तक फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में टीम के पास बैकअप के तौर पर विजय शंकर, जेमी ओवर्टन, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज हैं.
 

7 ms dhoni

7/7

|

घर पर चेन्नई का रिकॉर्ड है धांसू है. टीम को 17 साल बाद आरसीबी ने हराया.  चेन्नई ने 73 मैचों में से घर पर कुल 52 मैच जीते हैं. ऐसे में टीम के पास अभी भी उनके स्टार खिलाड़ी हैं जो ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन हैं.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp