वैभव सूर्यवंशी के मटन खाने पर रोक और नहीं मिलेगा IPL में पिज्जा, जानें क्या है मामला ?

आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में डेब्यू किया और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

Profile

SportsTak

वैभव सूर्यवंशी 1

1/7

|

आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में डेब्यू किया. इसके साथ ही वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी सभी का दिल जीता. 

वैभव 2

2/7

|

वैभव ने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर सिक्स लगाया और ऐसा करने वाले आईपीएल के दसवें खिलाड़ी बने. इतना ही नहीं वैभव ने 20 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 34 रन की पारी खेली. 

वैभव सूर्यवंशी 3

3/7

|

वैभव के बचपन के कोच मनीष ओझा उनकी पारी से काफी खुश नजर आए. उन्होंने वैभव की डाइट को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि उनको मटन और पिज्जा खाने से रोक दिया गया है.

वैभव सूर्यवंशी 4

4/7

|

मनीष ओझा ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा कि वैभव के मटन खाने पर रोक लगा दी गई है. उसे पिज्जा खान भी बेहद पसंद है लेकिन उसकी डाइट से पिज्जा भी हटा दिया गया है.

वैभव सूर्यवंशी 5

5/7

|

वैभव सूर्यवंशी अभी 14 साल के बच्चे ही हैं लेकिन आईपीएल में कड़ी ट्रेनिंग के चलते उनको अपनी डाइट का पालन करना पड़ रहा है. वैभव अब आईपीएल के आने वाले मैचों में भी अपना नाम बनाना चाहेंगे और भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलना चाहेंगे. 

वैभव सूर्यवंशी 6

6/7

|

वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल इतिहास में छक्का लगाने वाले भी सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर ही छक्का लगाया. जिससे वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने. 

वैभव सूर्यवंशी 7

7/7

|

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी के दौरान एक करोड़ और दस लाख की रकम से खरीदा था. इसके चलते वह आईपीएल में सबसे कम उम्र के करोड़पति खिलाड़ी भी बन चुके हैं. वैभव को राजस्थान रॉयल्स की टीम कई सालों तक अपने पास रख कर एक बड़ा स्टार बनाना चाहेगी. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp