ADVERTISEMENT
IPL 2025 के पहले सप्ताह में चमकने वाले सितारे, रातोंरात छा गए चार अनकैप्ड खिलाड़ी
IPL 2025: आईपीएल ने कई यंग प्लेयर्स को अपनी पहचान बनाने का प्लेटफार्म दिया है. पिछले कई सालों में कई अनजान चेहरे क्रिकेट की दुनिया के सितारे बने . इस लीग के कारण कई प्लेयर्स को नेशनल टीम में जगह बनाने का रास्ता भी मिला.

किरण सिंह
अपडेट:

1/7
|
आईपीएल ने कई यंग प्लेयर्स को अपनी पहचान बनाने का प्लेटफार्म दिया है. पिछले कई सालों में कई अनजान चेहरे क्रिकेट की दुनिया के सितारे बने . इस लीग के कारण कई प्लेयर्स को नेशनल टीम में जगह बनाने का रास्ता भी मिला.

2/7
|
आईपीएल 2025 में छह मैच खेले जा चुके हैं और इन छह मैचों में चार खिलाड़ी रातोंरात स्टार बन गए. आईपीएल 2025 के पहले कुछ मैचों में कई नए प्लेयर्स ने अपनी टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT

3/7
|
छह मैचों में चमकने वाले प्लेयर्स में विग्नेश पुथुर, प्रियांश आर्या, आशुतोष शर्मा और विपराज निगम हैं. आशुतोष ने तो अकेले दम पर ही पूरे मैच का पासा पलट दिया था और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से जीत छीन ली थी.

4/7
|
बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल डेब्यू करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को धूल चटा दी. घरेलू क्रिकेट में एक भी मैच नहीं खेलने वाले पुथुर ने ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को आउट किया था.

5/7
|
पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करते हुए प्रियांश आर्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 23 गेंदों में 47 रन की तूफानी खेली थी और पंजाब की शानदार जीत में बड़ा योगदान दिया. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 21 गेंदों में 51 रन की पार्टनरशिप की थी.

6/7
|
दिल्ली कैपिटलस की तरफ से डेब्यू करते हुए आशुतोष शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 31 गेंदों में नॉटआउट 66 रन की पारी खेलकर अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी थी. आशुतोष के दम पर दिल्ली ने एक विकेट से जीत हासिल की.

7/7
|
20 साल के विपराज निगम ने भी दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ के खिलाफ जीत में बड़ा योगदान दिया था.विपराज ने टीम को संकट से निकालते हुए 15 गेंदों में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए थे.
ADVERTISEMENT
