विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी के दीवाने ये खबर पढ़कर हक्का-बक्का हो जाएंगे! जानिए कितने और कौन से खिलाड़ी इस नंबर की जर्सी पहनते हैं

विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं. आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट जब से वह खेल रहे हैं तब से उनकी पीठ पर यही नंबर लिखा हुआ है. अब 18 नंबर और विराट कोहली एक दूसरे के पर्याय हो गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

विराट कोहली

1/7

|

विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं. आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट जब से वह खेल रहे हैं तब से उनकी पीठ पर यही नंबर लिखा हुआ है. अब 18 नंबर और विराट कोहली एक दूसरे के पर्याय हो गए हैं.

विराट कोहली

2/7

|

विराट कोहली के 18 नंबर आईपीएल में कई दूसरे खिलाड़ी भी पहनते हैं. आईपीएल 2025 में कोहली के अलावा पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी पीठ यह नंबर लिखा रहता है. जानिए कौन हैं ये क्रिकेटर.

अभिनव मनोहर

3/7

|

अभिनव मनोहर- कर्नाटक से आने वाला यह बल्लेबाज आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है. वे पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. अभिनव मनोहर को ऑक्शन में 3.2 करोड़ रुपये में लिया था. उनकी जर्सी पर 18 लिखा रहता है.

प्रियांश आर्य

4/7

|

प्रियांश आर्य- दिल्ली से आने वाला यह बल्लेबाज पहली बार आईपीएल का हिस्सा है और पंजाब किंग्स के लिए खेल रहा है. प्रियांश को ऑक्शन में 3.8 करोड़ रुपये मिले हैं. उनका जर्सी नंबर 18 है.

ट्रेंट बोल्ट

5/7

|

ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड का तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के साथ है. उनकी इस टीम में वापसी हुई है. बोल्ट पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे. उन्हें 12.50 करोड़ रुपये देकर मुंबई ने लिया था. उनका जर्सी नंबर 18 है.

क्वेना मफाका

6/7

|

क्वेना मफाका- साउथ अफ्रीका से आने वाला यह तेज गेंदबाज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है. उन्हें ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये में लिया गया था. मफाका इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. वे भी 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं. 

अंगकृष रघुवंशी

7/7

|

अंगकृष रघुवंशी- कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं. इस युवा खिलाड़ी की जर्सी नंबर 18 ही है. उन्हें केकेआर ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में तीन करोड़ रुपये में लिया. वे पिछले सीजन भी इस फ्रेंचाइज के साथ थे और खिताब जीतने वाली टीम में रहे थे. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp