इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे ये 6 दिग्गज, तीन का खत्म हो गया करियर और इनको रखा बाहर ?

इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान किया और भारतीय क्रिकेट के छह धाकड़ खिलाड़ी इस दौरे खेलते नजर नहीं आएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

टीम इंडिया 1

1/7

|

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है. इसके लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान किया. जिसमें भारतीय क्रिकेट के छह धाकड़ खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे खेलते नजर नहीं आने वाले हैं.

रोहित शर्मा

2/7

|

सबसे पहले रोहित शर्मा की बात करें तो वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. जिसके चलते टेस्ट टीम इंडिया का नया कप्तान शुभमन गिल को चुना गया है. इस तरह भारत के सफलतम कप्तानों में से एक रोहित शर्मा इंग्लैंड में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. 

विराट कोहली

3/7

|

वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करें तो रोहित शर्मा के बाद उन्होंने भी इंग्लैंड के बड़े दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाकर करियर समाप्त कर लिया. 
 

आर. अश्विन

4/7

|

रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा टेस्ट टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रह चुके आर. अश्विन भी संन्यास ले चुके हैं. अश्विन ने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट चटकाए. 

चेतेश्वर पुजारा

5/7

|

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेलने के बाद से चेतेश्वर पुजारा भी टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालांकि पुजारा ने अभी संन्यास नहीं लिया लेकिन घरेलू और काउंटी क्रिकेट खेलने के बावजूद उनको टेस्ट टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. पुजारा 103
टेस्ट मैचों में 7195 रन बना चुके हैं. 

मोहम्मद शमी

6/7

|

मोहम्मद शमी भी इंग्लैंड दौरे पर खेलते नजर नहीं आएंगे. शमी अभी तक टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. जिसके चलते उनको इंग्लैंड दौरे से बाहर रखा गया है. 

श्रेयस अय्यर

7/7

|

वनडे टीम इंडिया में नंबर चार पर अपनी जगह पक्की कर चुके श्रेयस अय्यर भी टेस्ट टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं. अय्यर अभी तक भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में 811 रन बना चुके हैं. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp