वीवीएस लक्ष्‍मण से लेकर मिचेल ओवेन तक, अपने IPL डेब्यू मैच में जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी

मिचेल ओवेन ने पंजाब किंग्‍स की तरफ से आईपीएल में डेब्‍यू किया, मगर वह अपना खाता नहीं खोल पाए. वह दो गेंदों में डक हो गए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

मिचेल ओवेन

1/7

|

मिचेल ओवेन ने पंजाब किंग्‍स की तरफ से  राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ आईपीएल में डेब्‍यू किया, मगर वह फ्लॉप रहे. वह अपने डेब्‍यू मैच को यादगार नहीं बना  पाए.

ओवेन

2/7

|

ऑस्‍ट्रेलिया के ओवेन ने अपने डेब्‍यू मैच में दो गेंद का सामना किया, मगर वह खाता नहीं खोल पाए. ओवेन जीरो पर आउट हो गए. इसी के साथ उनकी खास क्‍लब में भी एंट्री हो गई.

मिचेल ओवेन

3/7

|

मिचेल ओवेन को ग्‍लेन मैक्‍सवेल के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर पंजाब किंग्‍स ने तीन करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था, मगर वह अपने डेब्‍यू मैच में बल्‍ले से प्रभावित नहीं कर पाए.
 

मिचेल ओवेन

4/7

|

मिचेल ओवेन का नाम आईपीएल डेब्‍यू मैच में एक से ज्‍यादा गेंदों का सामने करने के बाद जीरो पर आउट होने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में शामिल हो गया है, जिसमें भारत के दिग्‍गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण का भी नाम शामिल है. 

वीवीएस लक्ष्‍मण

5/7

|

वीवीएस लक्ष्‍मण ने 20 अप्रैल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेक्‍कन चार्जर्स के लिए आईपीएल में डेब्‍यू किया था, मगर वह छह गेंदों में डक हो गए. 

अभिनव मुकुंद

6/7

|

अभिनव मुकुंद ने 24 मई 2008 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की तरफ से राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ आईपीएल में डेब्‍यू किया था और वह पहली ही गेंद पर डक हो गए थे.

राज अंगद बावा

7/7

|

राज अंगद बावा ने 27 मार्च 2022 को पंजाब किंग्‍स की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल में डेब्‍यू किया था.बावा पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए थे. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp