केएल राहुल से लखनऊ की हार के बाद संजीव गोयनका ने ऐसे की मुलाकात, सामने आई अनदेखी तस्वीरें

केएल राहुल आईपीएल 2022 से आईपीएल 2024 तक संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे. लेकिन पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद गोयनका ने सरेआम राहुल को डांट लगाई थी. इसके बाद दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया था.

Profile

SportsTak

केएल राहुल

1/5

|

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के बाद केएल राहुल और संजीव गोयनका की मुलाकात हुई. दोनों की इस सीजन में यह पहली मुलाकात रही. इस दौरान राहुल और गोयनका के रिश्ते में खिंचाव साफ दिखा.

केएल राहुल

2/5

|

केएल राहुल दिल्ली को आठ विकेट से जीत दिलाकर जब डग आउट की तरफ जा रहे थे जब संजीव गोयनका और उनके बेटे शाश्वत से मुलाकात हुई. इनसे राहुल ने हाथ मिलाया लेकिन पास में ज्यादा देर रुके नहीं. इस घटना का वीडियो काफी वायरल है.

संजीव गोयनका और शाश्वत गोयनका

3/5

|

संजीव गोयनका और शाश्वत गोयनका ने राहुल को रोकने की कोशिश की लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का विकेटकीपर बल्लेबाज उनसे कुछ कहकर जाता दिखा. इस दौरान संजीव गोयनका ने गले लगाना चाहा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. राहुल आगे बढ़ गए.

केएल राहुल

4/5

|

केएल राहुल आईपीएल 2022 से आईपीएल 2024 तक संजीव गोयनका की लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे. लेकिन पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद गोयनका ने सरेआम राहुल को डांट लगाई थी. इसके बाद दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया था.

केएल राहुल

5/5

|

केएल राहुल ने दिल्ली को लखनऊ पर छक्का लगाकर जीत दिलाई. इसके बाद संजीव गोयनका मुस्कुराते दिखे थे. राहुल नाबाद 57 बनाकर लौटे. दिल्ली ने छठी जीत हासिल की और वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp