विग्नेश पुथुर को रिप्लेस करने वाले कौन हैं रघु शर्मा? जानें उनके बारे में 5 दिलचस्प बातें

विग्नेश पुथुर आईपीएल से बाहर हो चुके हैं और मुंबई इंडियंस की टीम रघु शर्मा को लेकर आई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन हैं रघु शर्मा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Raghu Sharma

1/7

|

रघु शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने साल 2025 आईपीएल के लिए विग्नेश पुथुर को रिप्लेस किया है. पुथुर ने मुंबई इंडियंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार डेब्यू किया था. 
 

Raghu Sharma

2/7

|

रघु शर्मा मुंबई इंडियंस के नेट गेंदबाज हैं. ऐसे में अनकैप्ड खिलाड़ी ने मुंबई की ट्रेनिंग किट में अब तक कई तस्वीरें शेयर की है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस गेंदबाज की 5 सबसे बड़ी खासियत.
 

Raghu Sharma

3/7

|

विग्नेश पुथुर लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर हैं जबकि रघु शर्मा राइट आर्म स्पिन बॉलर हैं. टीम के पास पहले ही कर्ण शर्मा जैसा गेंदबाज है. ऐसे में इस खिलाड़ी को काफी सीखने को मिल सकता है. 
 

Raghu Sharma

4/7

|

रघु शर्मा के पास डोमेस्टिक का अनुभव है. वहीं रघु को विदेश में भी क्रिकेट खेलने का अनुभव है. वो श्रीलंका गॉल क्रिकेट क्लब के डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं.
 

Raghu Sharma

5/7

|

रघु के पास तीन टी20 मैचों का अनुभव है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में कुल 11 ओवर फेंके हैं और तीन विकेट लिए हैं. अनकैप्ड खिलाड़ी ने 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 57 विकेट लिए हैं. वहीं लिस्ट ए में उन्होंने कुल 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं.
 

Raghu Sharma

6/7

|

रघु शर्मा की इसी मेहनत के चलते उन्हें इस लीग में कॉन्ट्रैक्ट मिला है. लेकिन वो साल 2017 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने पंजाब के लिए रणजी में डेब्यू किया था. उस दौरान टीम के कप्तान युवराज सिंह थे.
 

Raghu Sharma

7/7

|

वानखेड़े के मैदान पर ही रघु ने अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने पुडुचेरी के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में केरल के लिए डेब्यू किया था. रघु ने इस मैच में तीन ओवर फेंके थे और कोई विकेट नहीं लिया था.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp