43 साल के धोनी ने सूर्यकुमार यादव के उड़ाए होश, सिर्फ 0.12 सेकंड में चीते की रफ्तार से की स्टम्पिंग, वायरल VIDEO ने मचाई धूम

एमएस धोनी ने 43 साल की उम्र में फिर से अपना जादू दिखाया और सूर्यकुमार यादव को आउट करने के लिए चीते की रफ्तार से स्टम्पिंग की.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सूर्यकुमार यादव को स्टम्पिंग करते एमएस धोनी

Highlights:

एमएस धोनी ने तगड़ी स्टम्पिंग की

धोनी ने सूर्य को आउट किया

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने टीम के पहले मुकाबले में ही दिखा दिया कि इतने गैप के बाद भी उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स में कोई बदलाव नहीं आया है. धोनी ने सूर्यकुमार यादव को आउट करने के लिए चीते की रफ्तार से स्टम्पिंग कर उन्हें पवेलियन भेज दिया. सूर्यकुमार यादव इस स्टम्पिंग को देख पूरी तरह चौंक गए और उन्हें यकीन नहीं हुआ कि इतनी जल्दी बेल्स कैसे गिर गईं. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान खलील अहमद और आर अश्विन ने टीम को पहले 6 ओवरों में दो अहम सफलता दिलाई. रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए जबकि रयान रिकल्टन और विल जैक्स बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए. 

धोनी की धांसू स्टम्पिंग

चेन्नई के नए गेंदबाज नूर अहमद ने धांसू शुरुआत की और सूर्यकुमार यादव को अपनी फिरकी में फंसाया. इसके बाद उन्होंने तिलक वर्मा और रॉबिन मिंज को भी आउट किया.  इस दौरान सूर्य को आउट करने के लिए धोनी ने एक ऐसी स्टम्पिंग की जिसे देख फैंस का दिल पूरी तरह खुश हो गया. धोनी ने 0.12 सेकेंड्स के भीतर ये स्टम्पिंग की. 43 साल की उम्र में भी धोनी की रफ्तार धीमी नहीं रही.

चेन्नई सुपर किंग्स एक और खिताब जीत के इरादे से मैदान पर उतरी है. चेन्नई की टीम संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 खिताब अपने नाम कर चुकी है. धोनी को लेकर लगातार कहा जा रहा था कि वो आईपीएल से रिटायर हो सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो सीजन दर सीजन लगातार खेले जा रहे हैं. 

मुंबई इंडियंस की पारी की बात करें तो टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा 155 रन ठोके. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन तिलक वर्मा ने बनाए. वहीं रयान रिकल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव 29 रन, नमन धीर 17 और दीपक चाहर ने 28 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 155 रन ही बना पाई. चेन्नई की तरफ से खलील अहमद ने 3, नाथन एलिस ने 1, अश्विन ने 1 और सबसे कमाल की गेंदबाजी नूर अहमद ने की. नूर ने कुल 4 विकेट लिए.
 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share