'CSK जैसी बड़ी फ्रेंचाइज सिर्फ एक आदमी की बदौलत चल रही है', IPL 2025 से ठीक पहले धोनी की टीम के पूर्व साथी का बड़ा बयान

हरभजन सिंह ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सिर्फ एक व्यक्ति की बदौलत चल रही है और वो एमएस धोनी हैं. धोनी ने कंप्यूटर को भी पीछे छोड़ दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल के दौरान शॉट खेलते एमएस धोनी

Highlights:

हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है

भज्जी ने कहा कि चेन्नई सिर्फ एक व्यक्ति की बदौलत चल रही है

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. इस बीच हरभजन सिंह ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ एक व्यक्ति की बदौलत चल रही है और वो एमएस धोनी है. धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे बेस्ट कप्तान हैं. 

धोनी ने कंप्यूटर को पीछे छोड़ दिया है

धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. लेकिन साल 2024 में उन्होंने कप्तानी न करने का फैसला किया. धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी दी. 43 साल के धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 खिताब दिलाए जिसमें साल 2023 आखिरी थी. ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि वो डेटा पर ज्यादा निर्भर नहीं रहते हैं और उन्होंने कंप्यूटर को आउटक्लास कर दिया.  

हरभजन सिंह ने कहा कि, वो सबसे बेस्ट कप्तान हैं जिन्होंने फ्रेंचाइज को लीड किया है. चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी फ्रेंचाइज सिर्फ एक व्यक्ति के कारण चल रही है और वो एमएस धोनी हैं. धोनी को किसी कंप्यूटर की जरूरत नहीं. उन्होंने कंप्यूटर को पीछे छोड़ दिया है. आप उन टीमों को देखें जो डेटा इक्ट्ठा करते हैं और फिर धोनी हैं जिन्हें इन चीजों की जरूरत नहीं. धोनी को बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता कि कप्यूटर क्या कह रहा है. 

किसी को फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र से

बता दें कि हाल ही में धोनी ने एक इवेंट में कहा था कि, मुझे साल में सिर्फ 2 महीने खेलने होते हैं लेकिन मैं इसे एंजॉय करता हूं. यही चीज है जो मुझे आगे लेकर जाती है. लेकिन हां इसके लिए मैं 6-8 महीने खूब मेहनत करता हूं. आईपीएल काफी मुश्किल टूर्नामेंट है. किसी को फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र क्या है. अगर आप इस लेवल पर खेल रहे हो तो आपको अपना लेवल भी दूसरे खिलाड़ियों जितना रखना होगा. 

ये भी पढ़ें: 

भारतीय दिग्गज क्रिकेटर को 20 साल पहले बोला था आई लव यू, अब आईपीएल में हुई मुलाकात, LSG ने ढूंढ निकाली ये स्पेशल महिला फैन

'अंधेरे में भी', विराट कोहली की IPL 2025 की एंट्री पर RCB ने जारी किया टीजर, बिना चेहरा दिखाए डाली पोस्ट, फोटो वायरल

'मेरा फ्यूल टैंक जसप्रीत से बड़ा था क्योंकि मैंने...', बुमराह को करियर लंबा खींचने के लिए ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने दी बड़ी सलाह
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share