पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. इस बीच हरभजन सिंह ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ एक व्यक्ति की बदौलत चल रही है और वो एमएस धोनी है. धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे बेस्ट कप्तान हैं.
ADVERTISEMENT
धोनी ने कंप्यूटर को पीछे छोड़ दिया है
धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. लेकिन साल 2024 में उन्होंने कप्तानी न करने का फैसला किया. धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी दी. 43 साल के धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 खिताब दिलाए जिसमें साल 2023 आखिरी थी. ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि वो डेटा पर ज्यादा निर्भर नहीं रहते हैं और उन्होंने कंप्यूटर को आउटक्लास कर दिया.
हरभजन सिंह ने कहा कि, वो सबसे बेस्ट कप्तान हैं जिन्होंने फ्रेंचाइज को लीड किया है. चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी फ्रेंचाइज सिर्फ एक व्यक्ति के कारण चल रही है और वो एमएस धोनी हैं. धोनी को किसी कंप्यूटर की जरूरत नहीं. उन्होंने कंप्यूटर को पीछे छोड़ दिया है. आप उन टीमों को देखें जो डेटा इक्ट्ठा करते हैं और फिर धोनी हैं जिन्हें इन चीजों की जरूरत नहीं. धोनी को बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता कि कप्यूटर क्या कह रहा है.
किसी को फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र से
बता दें कि हाल ही में धोनी ने एक इवेंट में कहा था कि, मुझे साल में सिर्फ 2 महीने खेलने होते हैं लेकिन मैं इसे एंजॉय करता हूं. यही चीज है जो मुझे आगे लेकर जाती है. लेकिन हां इसके लिए मैं 6-8 महीने खूब मेहनत करता हूं. आईपीएल काफी मुश्किल टूर्नामेंट है. किसी को फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र क्या है. अगर आप इस लेवल पर खेल रहे हो तो आपको अपना लेवल भी दूसरे खिलाड़ियों जितना रखना होगा.
ये भी पढ़ें: