आरसीबी और साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और विराट कोहली से बड़ा वादा किया है. पूर्व क्रिकेटर यहां पूरी टीम को सरप्राइज देना चाहता है. लेकिन डिविलियर्स ने इसके लिए एक शर्त रखी है. आरसीबी की टीम प्लेऑफ्स के बेहद करीब है. डिविलियर्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
RCB vs KKR के बीच मैच में भयंकर बारिश, कितने बजे तक शुरू नहीं हुआ तो रद्द होगा ये मुकबला और कबसे कटेंगे ओवर्स, जानें सब कुछ
क्या बोले डिविलियर्स?
एबी डिविलियर्स ने इस वीडियो में कहा कि, अगर आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंचती है तो मैं स्टेडियम में रहूंगा. मुझे इससे ज्यादा और कोई खुशी नहीं होगी कि विराट कोहली ट्रॉफी उठाएं. मैंने कई साल कोशिश की है.
बता दें कि एबी डिविलियर्स और विराट कोहली काफी अच्छे दोस्त हैं. डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ बातचीत में एक बार कहा था कि मुझे विराट कोहली शुरुआत में उतने ज्यादा पसंद नहीं थे क्योंकि उनके भीतर हद से ज्यादा जोश हुआ करता था. लेकिन विराट मेरे भाई जैसे हैं. मैं उन्हें बेहद करीब से जानता हूं. उनके खिलाफ खेलना बेहद मुश्किल है.
बता दें कि आरसीबी की टीम यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा. ऐसे में मैच पर 80 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. टॉस का जब समय हुआ तो मैदान में तेज बारिश हो रही थी. जिसके चलते टॉस नहीं हो सका और अगर आठ बजकर 35 मिनट तक टॉस नहीं होता है तो उसके बाद इस मुकाबले के ओवर्स घटना शुरू हो जाएंगे.
वहीं शाम को साढ़े सात बजे तक शुरू होने वाले मैच का दस बजकर पचास मिनट तक समाप्त होने का समय होता है. इसके बाद एक घंटे का समय सुपर ओवर का रखा जाता है. यानि रात के 11 बजकर 50 मिनट तक अगर बारिश जाने के बाद मैदान की कंडीशन सही नहीं होती है तो फिर इसे रद्द किया जा सकता है. वहीं दस बजकर 50 मिनट तक अगर ग्राउंड तैयार हो जाता है इस सूरत में 5-5 ओवर का मुकाबला भी खेला जा सकता है.
ADVERTISEMENT