भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच रहे अभिषेक नायर आईपीएल से जुड़ गए हैं. वे कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बन गए हैं. अभिषेक नायर को पिछले दिनों टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच के पद से हटा दिया गया था. वे पहले भी केकेआर के साथ काम कर चुके हैं. कई सीजन तक वे यहां असिस्टेंट कोच रहे. 2024 में जब कोलकाता ने आईपीएल ट्रॉफी जीती तब भी अभिषेक फ्रेंचाइज का हिस्सा थे. वे केकेआर एकेडमी का जिम्मा भी संभाल रहे थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी वापसी की पुष्टि कर दी है. इसमें लिखा है, 'घर वापसी पर स्वागत है अभिषेक नायर.'
ADVERTISEMENT
अभिषेक नायर, गौतम गंभीर के साथ भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए थे. लेकिन भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में नाकामी के चलते उनकी काफी आलोचना हुई. समझा जाता है कि न्यूजीलैंड सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद हुई रिव्यू मीटिंग में टीम मैनेजमेंट के कई लोगों ने उनकी भूमिका पर सवाल उठाए थे. बताया जाता है कि नायर का कॉन्ट्रेक्ट जून में रिन्यू होना था. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले ही उनकी छुट्टी कर दी. यह फैसला भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले हुआ है. यह दौरा जून से अगस्त के बीच चलना है.
कई खिलाड़ियों ने की थी नायर की तारीफ
मुंबई से आने वाले नायर की रोहित शर्मा से अच्छी पटती है. कई दूसरे खिलाड़ियों ने भी उनके कोचिंग के रवैये की तारीफ की है. इनमें दिनेश कार्तिक, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी और वरुण चक्रवर्ती जैसे नाम शामिल हैं. हाल ही में केएल राहुल ने कहा था कि नायर के चलते उनकी बैटिंग में सुधार हुआ है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के टेस्ट सीरीज में 3-1 से हारने के बाद नायर की जगह पर खतरा मंडरा गया था.
इसके बाद बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे-टी20 सीरीज के साथ सितांशु कोटक को भारतीय टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया. इसके जरिए संकेत मिल गए थे नायर को जाना पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT