भारतीय टीम के स्टार युवा बैटर अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 के दौरान सुर्खियों में आए थे. इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपन किया और धमाकेदार बल्लेबाजी की. पंजाब के ओपनर ने 16 मैचों में 204.21 की स्ट्राइक रेट से कुल 484 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 36 बाउंड्री भी लगाई. यही कारण था कि अभिषेक शर्मा को फिर टी20 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला. लेकिन अभिषेक पहले मैच में ही फ्लॉप रहे. हालांकि बाद में शतक ठोक अभिषेक ने दिखा दिया कि आने वाले समय में वो वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा नाम बन सकते हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक ने 47 गेंद पर शतक ठोका था. ऐसे में इस युवा बल्लेबाज ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने अपने मेंटोर युवराज सिंह, टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को लेकर बात की.
ADVERTISEMENT
सवाल- जवाब
पावरप्ले में आपके गेम में कैसे बदलाव आया?
ये मेरा नैचुरल गेम है. मैंने इसपर काफी काम किया. पिछले साल मुश्ताक अली में मैंने जो मैच खेले उसके बाद मैंने लय पा ली और फिर मैंने खूब अभ्यास किया. मैंने युवी पाजी के साथ भी काम किया. उनका बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने मुझे तैयार किया है. जो भी जरूरत थी मैंने उसपर काम किया और अपना 100 प्रतिशत दिया.
क्या युवराज सिंह आपको डांट लगाते हैं?
युवराज पाजी को बुरा लगता है. उनका पता चलता है कि क्या गलती हो रही है. मैं उनसे पूछता हूं कि क्या मैं गलती कर रहा हूं.
आईपीएल में आपका क्या माइंडसेट था?
देखिए ट्रेवस हेड मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं. जब मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिला तो हमने काफी आजादी से खेला. ऐसे में सीजन काफी अच्छा गया और अब उम्मीद की जा रही है कि आगे भी कुछ ऐसा ही होगा.
पंजाब क्रिकेट भी बिना डरे खेलती है?
देखिए दूसरी टीमें खौफ खाती हैं कि पंजाब टीम हमेशा ही आगे रहती है और बिना डरे खेलती है. लेकिन मुश्ताक अली में हम दो मैच हार चुके हैं. टीम का वातावरण पॉजिटिव है. हम पंजाबी कमबैक के लिए जाने जाते हैं.
हेड के साथ आप क्या बातचीत करते थे आईपीएल में?
हमें जो शॉट मिलती है उसे मारते हैं. हेड और मैं एक दूसरे की तारीफ करते हैं और हौंसला बढ़ाते हैं. मुझे लगता है कि यही कारण है कि हम दोनों एक दूसरे को काफी ज्यादा जानते हैं. हम एक दूसरे को काफी कुछ बताते हैं.
शुभमन गिल के साथ आपकी क्या बातचीत हुई जिम्बाब्वे दौरे पर?
शुभमन ने टीम इंडिया के लिए काफी कुछ हासिल किया है. ऐसे में मुझे खेलने का मौका मिला और मैंने कोई ज्यादा बात नहीं की और खुद पर फोकस किया.
गेंदबाजी में खुद को कैसे देखते हैं?
बॉलिंग में काफी काम करता हूं. एक ऑलराउंडर के तौर पर आपको अपना 100 प्रतिशत देना होता है. मेरे पिता भी स्पिनर थे. उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया. वो मेरे कोच रहे हैं. मैं गेंदबाजी में जितना योगदान देता हूं मुझे अच्छा लगता है.
गुड़गांव का एक वीडियो वायरल हुआ था?
मैं बस वहां जाकर अच्छे शॉट्स खेलना चाहता था. मैं अभ्यास करने गया था. बड़ा टूर्नामेंट था और मैं प्रैक्टिस करना चाहता था. ऐसे में बड़ा मैच था और मुझे लगा कि मुझे यहां शॉट्स खेलने चाहिए.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को कैसे देखते हैं?
सूर्य काफी अच्छे कप्तान हैं. वो खिलाड़ियों को काफी बैक करते हैं. एक कप्तान के तौर पर काफी कुछ सीखने को मिला. सबको मैच विनर बनाना चाहते हैं. वो हर खिलाड़ी की तारीफ करते हैं. मुझे वो काफी पसंद हैं. वो वातावरण को पॉजिटिव रखते हैं. उनमें कप्तानी की सारी चीजें हैं.
क्या पृथ्वी शॉ से बात होती है?
सब जानते हैं कि वो कितना बड़ा बल्लेबाज है. वो हमारा कप्तान था. वो अच्छी वापसी करेगा, सभी को उम्मीद है कि वो जल्दी वापसी करेगा.
ये भी पढ़ें: