आईपीएल 2025 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज आखिरकार फॉर्म में नजर आए और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से बवाल काट दिया. पंजाब किंग्स के सामने अभिषेक ने तूफानी बैटिंग से 40 गेंद में 11 चौके और छह छक्के से इस सीजन का पहला शतक जड़ा. जबकि आईपीएल करियर का भी पहला शतक जमाया. इस शतक के बाद अभिषेक ने अपनी जेब से एक पर्ची निकाली और पूरी दुनिया को दिखाकर जश्न मनाया, इस पर्ची में क्या लिखा था. उस पर से भी पर्दा उठ गया था है.
ADVERTISEMENT
अभिषेक शर्मा ने किया पर्ची सेलिब्रेशन
दरअसल, हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 245 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके बाद हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पंजाब के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. अभिषेक ने शुरू से तूफानी शॉट्स लगाए और 40 गेंद में 11 चौके व छह छके से 100 रन पूरे किए. इस तरह आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी जेब से पर्ची निकालकर जश्न मनाया और इसमें लिखा था कि ऑरेंज आर्मी ये तुम्हारे लिए हैं. अभिषेक के इसी पर्ची सेलिब्रेशन ने सबका दिल जीत लिया.
हैदराबाद का धमाका
पंजाब के सामने ट्रेविस हेड जहां 37 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के से 66 रन बनाकर चलते बने. वहीं अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के बाद भी तूफानी शॉट्स लगाना जारी रखे. वे 55 गेंद में 141 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उनकी पारी में 14 चौके व 10 छक्के शामिल रहे. इसके बाद हैदराबाद ने नौ गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया. हेनरिक क्लासन (21) ने विजयी रन बनाया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT