'4 दिन से बुखार था और सुबह उठा तो...', अभिषेक शर्मा के दिल का दर्द आया बाहर, बताया युवराज और सूर्यकुमार क्यों कर रहे थे लगातार कॉल ?

आईपीएल 2025 सीजन में अभिषेक शर्मा ने 141 रन की पारी खेलने के बाद अपने दिल का दर्द बताते हुए कहा कि वह पिछले चार दिनों से बीमार चल रहे थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Abhishek Sharma and Yuvraj Singh

अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने खेली 141 रन की पारी

अभिषेक शर्मा को बीते चार दिन से था बुखार

आईपीएल 2025 सीजन में अभिषेक शर्मा ने 141 रन की पारी ने ना सिर्फ सभी का दिल जीता. बल्कि आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले वह पहले भारतीय भी बन गए हैं. अभिषेक शर्मा ने 55 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के से 141 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद बड़ा खुलासा किया और बताया कि पिछले चार दिनों से बीमार चल रहे थे तो युवराज सिंह और सूर्यकुमार  यादव ने उनका काफी साथ दिया. 

अभिषेक शर्मा को था बुखार 


पंजाब किंग्स के सामने शतक जड़ने और पर्ची से सेलिब्रेशन करने के बाद अभिषेक शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

ईमानदारी से कहूं तो जब भी सुबह उठता हूं तो मैं कुछ न कुछ लिखा हूं. मैच की सुबह उठा तो मेरे मन में ख्याल आया कि अगर मैं कुछ स्पेशल करता हूं तो उसे ऑरेंज आर्मी को समर्पित करूंगा. इसलिए मैंने उस ख्याल को लिखा और आज ये स्पेशल दिन था, जो मैं ऐसा कर सका.

अभिषेक ने युवराज और सूर्यकुमार का लिया नाम 

अभिषेक शर्मा की फॉर्म आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक कुछ ख़ास नहीं चल रही थी. उन्होंने आगे बताया कि कैसे वह पीछे चार दिन से बीमार थे तो युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव ने लगातार कॉल करके उनकी मदद की. अभिषेक ने कहा,

मैं पिछले चार दिनों से बीमार चल रहा था और मुझे बुखार था. लेकिन मैं लकी हूं कि इस दौरान मेरे पास युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों के लगातार कॉल आते रहे. जिससे मुझे काफी हौसला मिला और मैं ऐसा कर सका. क्योंकि उनको यकीन था कि  मैं इस तरह की पारी खेल सकता हूं लेकिन जब आप रन नहीं बना पा रहे होते हो तो आप खुद पर संदेह करने लग जाते हो. लेकिन जब आप खुद पर भरोसा करना शुरू कर देते हैं तो सबकुछ बदल जाता है. मेरे लिए ये बस एक पारी की बात थी. 


5  मैच में सिर्फ 51 रन बना सके थे अभिषेक 


अभिषेक शर्मा की बात करें तो पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले वह पांच मैचों में सिर्फ 51 रन ही बना सके थे. जिससे वह लगातार अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन अब उन्होंने 141 रन की पारी खेलकर अपनी फॉर्म वापस पा ली है और हैदराबाद को इसी विस्फोटक अंदाज से आगे भी मैच जिताना जारी रखना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share