सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बैटर इशान किशन के लिए फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. आईपीएल 2025 में इशान किशन बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे. पहले मैच में शतक लगाने के बाद वो कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन अब विकेटकीपिंग में भी उनका बुरा हाल हो चुका है. इशान किशन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में स्टम्पिंग छोड़ी और कैच भी ड्रॉप किए.
ADVERTISEMENT
IPL 2025 में घटिया खेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को डराया! कोच ने बताई अंदर की बात, बोले- इतने सालों से हम लोग...
इशान किशन ने विकेट के पीछे सबसे पहले मिचेल मार्श का कैच ड्रॉप किया और फिर एडन मार्करम का उन्होंने कैच छोड़ा. मार्श के बल्ले का किनारा लगा था लेकिन इशान किशन कैच नहीं पकड़ पाए. वहीं मार्करम को स्टम्प आउट करने से चूक गए. दोनों ही मौकों पर गेंदबाजी में हर्ष दुबे थे. दुबे अपने पहले दो ओवरों में दो विकेट ले सकते थे लेकिन वो चूक गए.
विकेटकीपिंग में फ्लॉप इशान
इशान किशन की गलती का ये नतीजा रहा कि मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने मिलकर पहले 9 ओवरों में 100 रन ठोक दिए. इशान ने इसके बाद 10वें ओवर में मार्श का कैच ड्रॉप किया. इस दौरान गेंदबाजी में हर्षल पटेल थे. किशन का आत्मविश्वास इस सीजन में पूरी तरह नीचे चला गया. बता दें कि इशान किशन को अब बुरी तरह फैंस ट्रोल कर रहे हैं. किशन का कैच छोड़ना हर्ष दुबे के लिए महंगा साबित हुआ. क्योंकि युवा स्पिनर ने डेब्यू किया था और पहले ही मैच में उन्हें 44 रन पड़े. इस खिलाड़ी ने 4 ओवरों में 1 विकेट लेकर 44 रन लुटाए. दुबे को 11वें ओवर में विकेट मिला.
लखनऊ ने ठोके 205 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की बात करें तो मिचेल मार्श और एडन मार्करम ने शुरुआत की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े. मार्श ने 39 गेंदों पर 65 रन ठोके. मार्करम ने 38 गेंदों पर 61 रन ठोके. इसके अलावा निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 45 रन ठोके. इस तरह टीम ने 7 विकेट गंवा 205 रन बनाए.
ADVERTISEMENT