IPL 2025 New Schedule Latest Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी मैचों के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. लेकिन इस शेड्यूल के चलते अब कई खिलाड़ियों को दिक्कत होने वाली है. ऐसा इसलिए होने वाला है क्योंकि आईपीएल के दौरान इंटरनेशनल मैचों की भी शुरुआत हो जाएगी. भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के चलते आईपीएल को 1 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन फिर सीजफायर के ऐलान के बाद अब इसे 17 मई से दोबारा शुरू किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन आईपीएल जब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचेगा तब इसकी टक्कर इंटरनेशनल कैलेंडर से हो सकती है.
इन खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल
कई टीमें इस दौरान अपने इंटरनेशनल मैचों की तैयारी में जुट सकती हैं. क्योंकि 29 मई से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत होगी और इसका सीधा असर आईपीएल पर पड़ सकता है. ऐसे में आरसीबी के रोमारियो शेफर्ड, लखनऊ के शमार जोसेफ और गुजरात के शरफेन रदरफोर्ड का खेलना मुश्किल लग रहा है.
दूसरी ओर गुजरात के जोस बटलर, आरसीबी के फिल सॉल्ट, आरसीबी के जैकेब बेथेल, आरसीबी के लियम लिविंगस्टन, मुंबई इंडियंस के विल जैक्स और मुंबई के रीस टॉपली यहां अपने देश के लिए मैच खेल सकते हैं. इसके अलावा 11 जून से लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत होने वाली है. ये मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ऐसे में इस फाइनल के चलते जिन विदेशी खिलाड़ियों का आईपीएल के लिए वापस आना मुश्किल हो सकता है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क, दिल्ली के ही ट्रिस्टन स्टब्स, आरसीबी के जोश हेजलवुड, पंजाब किंग्स के मार्को यानसेन और जोश इंग्लिस, लखनऊ एडन मार्करम, गुजरात के कगिसो रबाडा, मुंबई के रयान रिकल्टन. इन सभी खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल हो सकता है.
बता दें कि ये खिलाड़ी अगर नहीं आते हैं तो इससे फ्रेंचाइजियों को नुकसान हो सकता है. क्योंकि कई बड़ी टीमें विदेशी खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं.
ADVERTISEMENT