IPL 2025: केकेआर 111 रन नहीं बना सकी तो अजिंक्य रहाणे ने खुद को कोसा, बोले- मेरी गलती है जो...

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. उसे 112 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 95 रन पर ढेर हो गई

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अजिंक्य रहाणे केकेआर के कप्तान हैं.

Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 111 रन पर रोक दिया था.

केकेआर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन पर ढेर हो गई.

कोलकाता ने 33 रन में आखिरी आठ विकेट गंवा दिए.

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. उसे 112 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 95 रन पर ढेर हो गई. पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव कर इतिहास रचा. इस हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खुद को दोषी माना. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो शॉट खेला वह गलत था. कोलकाता ने एक समय दो विकेट पर 62 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद 33 रन में आठ बल्लेबाज आउट हो गए. यह सब रहाणे का विकेट गिरने के बाद हुआ. 

रहाणे ने हार के बाद कहा, 'मैं हार का दोष लेता हूं. गलत शॉट खेला. गेंद स्टंप्स को नहीं लग रही थी लेकिन खेल वहीं से बिगड़ना शुरू हुआ. मैं उस समय कोई मौका नहीं लेना चाहता था और मुझे भरोसा नहीं था कि रिव्यू लिया जाए. विकेट आसान नहीं था.' रहाणे का विकेट केकेआर की पारी के आठवें ओवर में गिरा. युजवेंद्र चहल की गेंद पर रहाणे स्लॉग स्वीप खेलने गए लेकिन मिस कर गए और गेंद पैड्स पर लगी. उन्होंने रिव्यू को लेकर अंगकृष रघुवंशी से बात की लेकिन पवेलियन चले गए. बाद में सामने आया कि गेंद स्टंप्स मिस कर रही थी. इस विकेट के गिरने के बाद केकेआर की पारी ढह गई. 

रहाणे बोले- हम लापरवाह थे

 

रहाणे ने लक्ष्य को लेकर कहा, '111 रन हासिल हो सकते थे. हमने एक बैटिंग यूनिट के तौर पर बहुत खराब बल्लेबाजी की. पंजाब की मजबूत बैटिंग के सामने हमारे बॉलर्स ने अच्छा काम किया था. मुझे लगता है कि हम लापरवाह थे और एक यूनिट के रूप में पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मेरे दिमाग में बहुत सारी चीजें चल रही थी. बहुत निराश हूं. खुद को शांत रखने की जरूरत है और सोचना होगा कि खिलाड़ियों से क्या बात करनी है.'

पंजाब ने कोलकाता को कैसे हराया

 

हर्षित राणा (तीन विकेट) और वरुण चक्रवर्ती व सुनील नरेन के दो-दो विकेट से केकेआर ने पंजाब किंग्स को 111 रन पर रोक दिया था. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 30 रन बनाए. वहीं प्रियांश आर्य ने 22 रन बनाए. इसके जवाब में केकेआर ने ओपनर्स को सात रन पर गंवाने के बाद रहाणे (17) और अंगकृष रघुवंशी (37) के दम पर 62 रन बना लिए थे. मगर चहल ने जल्दी-जल्दी चार विकेट लेकर पंजाब की वापसी कराई. यानसन ने तीन विकेट लिए और आंद्रे रसेल को बोल्ड कर मैच खत्म कर दिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share