KKR vs GT: अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता की हार के लिए इन बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार, कहा- पूरे टूर्नामेंट में...

कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 39 रन से हार का सामना करना पड़ा. ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में टीम को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन टीम आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अजिंक्य रहाणे केकेआर के कप्तान हैं.

Highlights:

गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 198 का स्कोर बनाया था.

कोलकाता नाइट राइडर्स 8 विकेट पर 159 रन ही बना सके.

कोलकाता की टीम आठ में से पांच मुकाबले हार चुकी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 39 रन से हार का सामना करना पड़ा. ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में टीम को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन टीम आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी. इस नतीजे ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को काफी निराश किया. उन्होंने हार का ठीकरा ओपनर्स पर फोड़ा. अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम अच्छी ओपनिंग चाहती है लेकिन यह मिल नहीं रही. पूरे टूर्नामेंट में में यही हाल रहा है. गुजरात के खिलाफ मैच में ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्विंटन डिकॉक को बाहर लाया गया था. साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज भी टीम के लिए बड़ी पारियां नहीं खेल पाया था.

रहाणे ने गुजरात से हार के बाद कहा, 'मुझे लगा कि 199 रन बन सकते हैं. हमने गेंद के जरिए मैच में अच्छी वापसी की थी. आप अच्छी शुरुआत की उम्मीद करते हैं. लेकिन पूरे टूर्नामेंट में इसी को लेकर हम जूझ रहे थे. मगर हमें जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी सीखना होगा. पिच थोड़ी धीमी थी लेकिन जब हम बॉलिंग कर रहे थे तब लगा कि 210 या 200 का स्कोर अच्छा रहेगा. हमें बेहतर बल्लेबाजी की जरूत है. विशेष रूप से हमें मिडिल ओवर्स में सुधार की जरूरत है.'

रहाणे ने कोलकाता के बॉलर्स को सराहा

 

रहाणे ने कोलकाता के बॉलर्स की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'गेंदबाजों से कोई शिकायत नहीं है. हर मैच में वे सुधार कर रहे हैं. हां, फील्डिंग की बात करें तो वह हमारे कंट्रोल में है. अगर आफ 15-20 रन बचा लेते हैं तो यह हमेशा अच्छा रहता है.' 
 

कोलकाता की टीम आईपीएल 2025 में आठ मैच खेल चुकी है और पांच में हार मिली है. लक्ष्य का पीछा करने में उसे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. रहाणे ने कहा कि उनके खिलाड़ी बहुत मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इस फॉर्मेट में बैटिंग के दौरान साहसी होने की जरूरत है. गलतियों से सीखने और अपने मौकों का फायदा लेना होता है. अगर आउट होने का सोचा जाएगा तो फिर तो आउट ही होंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share