KKR का कप्तान बनने के बाद अजिंक्य रहाणे ने दिया पहला रिएक्शन, कहा- इस आईपीएल सीजन में मैं चैलेंज...

अजिंक्य रहाणे ने केकेआर का कप्तान बनने के बाद पहला रिएक्शन दिया है. रहाणे ने कहा कि वो आईपीएल के अगले चैलेंज के लिए तैयार हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे

Highlights:

केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बनाया है

रहाणे ने पहला रिएक्शन दिया है

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. अजिंक्य रहाणे को फ्रेंचाइज ने कमान दी है. ऐसे में जैसे ही केकेआर ने नए कप्तान का ऐलान किया, रहाणे ने इसपर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. वहीं टीम ने वेंकटेश अय्यर को नया उप कप्तान बनाया है. रहाणे अपनी कप्तानी की शुरुआत 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं आईपीएल 2025 सीजन के साथ करेंगे.

क्या बोले रहाणे

रहाणे जैसे ही केकेआर के कप्तान बने उन्होंने कहा कि, आगामी आईपीएल सीजन में कोलकाता की अगुआई करने को लेकर मैं सम्मानित और उत्साहित हूं! चुनौती का बेसब्री से इंतज़ार है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं. कोरबो लोरबो जीतबो.

रहाणे इससे पहले साल 2022 में केकेआर के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7 मैचों में 133 रन ठोके थे. उनकी स्ट्राइक रेट 103.90 की थी. वहीं साल 2023 में वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हुए जहां उन्होंने 172.48 की स्ट्राइक रेट से कुल 326 रन ठोके. रहाणे डोमेस्टिक में साल 2024 में अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम को खिताब दिला चुके हैं. वो उस दौरान 469 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. 

भारत के पूर्व टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को पिछले साल आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कोलकाता ने 1.50 करोड़ रुपए में साइन किया था. इससे पहले श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियंस बनी थी.लेकिन आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइज ने उन्हें रिटेन नहीं किया. बता दें कि रहाणे के अलावा, मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में 23.75 करोड़ रुपए में साइन किया गया था, और मध्य क्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था, कप्तानी की दौड़ में थे.

केकेआर के कप्तानों की सूची

सौरव गांगुली
ब्रेंडन मैक्कलम
गौतम गंभीर
दिनेश कार्तिक
ऑयन मॉर्गन
नीतीश राणा
श्रेयस अय्यर
 

ये भी पढ़ें: 

कोहली या गिल नहीं बल्कि पिछले एक साल में इस भारतीय बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा चौंकाया, कहा- उसे जब मौका मिला...

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल के लिए अंपायर्स का ऐलान, कोहली से झगड़ने वाले को ICC ने चुना, जानें क्या है मामला ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share